दुबई में इस मिस्ट्री वुमन से मिले शाहरुख खान, शेयर किया VIDEO
Advertisement
trendingNow1505595

दुबई में इस मिस्ट्री वुमन से मिले शाहरुख खान, शेयर किया VIDEO

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मुलाकात एक रहस्यमयी महिला से होती है. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सोमवार को अपने पसंदीदा शहर दुबई में एक मिस्ट्री वुमन से मिलने के बाद एक रोमांचक खोज के अपने अनुभव का वीडियो साझा किया. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें वह सौक मदीनात के इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात एक रहस्यमयी महिला से होती है जो उन्हें एक बंद बॉक्स देती है. बॉक्स मिलने के बाद वे शहर के छिपे हुए रत्नों की खोज करने की ओर दौड़ पड़ते हैं. 

शाहरुख खान ने वीडियो में कहा कि मैं सौक मदीनात में अपने दिन के मजे ले रहा था. एक महिला मेरी ओर आई और उसने कहा कि हदिया मिन दुबई, इक्ताशिफहा. उन्होंने वीडियो को शीर्षक दिया, 'दुबई में छुट्टियां रोमांच से भरी हुई. मेरे साथ शामिल होइए क्योंकि मैं लौट रहा हूं अपने पसंदीदा शहर, लेकिन इस बार एक रोमांचक खोज पर.'

पहली बार साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के दो दिग्गज, इस फिल्म के लिए शाहरुख-अक्षय ने थामा हाथ

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

A Dubai holiday, filled with the most epic adventures... Join me as I return to my favourite city. But this time, on a thrilling quest! #BeMyGuest @visit.dubai

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

यह वीडियो दुबई पर्यटन 'बीमाईगेस्ट' अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद लोगों को अपने दोस्तों व परिवार के साथ दुबई की यात्रा करने के लिए सम्मोहक कारणों को बताना है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news