हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ हमेशा से बॉलीवुड के बड़े फैन रहे हैं. अब उनका यह प्यार इतना बढ़ गया है की वह अपनी आगामी बिग बजट फिल्म में बॉलीवुड का फ्लेवर देने जा रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ हमेशा से बॉलीवुड के बड़े फैन रहे हैं. अब उनका यह प्यार इतना बढ़ गया है की वह अपनी आगामी बिग बजट फिल्म में बॉलीवुड का फ्लेवर देने जा रहे हैं. अभिनेता विल स्मिथ बॉलीवुड की दुनिया से किस कदर प्यार करते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने निर्देशक गाई रिची से उनकी आगामी फिल्म 'अलादीन' में बॉलीवुड का अंदाज शामिल करने को कहा.
कई बार काम की वजह से और व्यक्तिगत कारणों से भी भारत की यात्रा कर चुके अभिनेता ने कहा कि वह बॉलीवुड प्रोजेक्ट का निर्माण और उसमें काम करने के लिए उत्सुक हैं.
Take a look at this video to know what WillSmith has to say about the original Hindi song Its_Badshah created for Aladdin. Badshah pic.twitter.comIJhaEE1XMq
Box Office India boxofficeindia May 18, 2019
टोक्यो मेंरेड कारपेट आयोजन के दौरान स्मिथ ने कहा, "अलादीन बेहतरीन है.. आप उसे पसंद करेंगे. मैंने इस फिल्म में अपने सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड संस्करण को प्रस्तुत करने की कोशिश की है. फिल्म में एक प्रिंस अली का किरदार है और मैंने गाई रिची से कहता रहा कि तुम्हें बॉलीवुड का अनुसरण करना होगा, तुम्हें उन्हें पूरा बॉलीवुड लुक देना होगा."
Wishes can come true. See Disney’s Aladdin in theaters May 24, get tickets now: https://t.co/ltKfjPbMyJ pic.twitter.com/OREksNhQf6
Disney’s Aladdin disneyaladdin May 18, 2019
यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में वह किसका सहयोग करना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा, "मैं भारत का दौरा कर रहा हूं, बैठक कर रहा हूं और बाहर घूम रहा हूं. उन्हें मुझे कुछ पेश करने की जरूरत है, मुझे कुछ लाने की जरूरत है. मुझे नहीं पता कि हम क्या करना चाहते हैं - लेकिन हमें शुरुआत करनी चाहिए, हमें मिलकर इसका निर्माण करना चाहिए."
'अलादीन' भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 24 मई को रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से भी)