'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ आएंगे नजर! करण जौहर का खुलासा
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरूण धवन और सिद्धार्थ और अभिनेत्री आलिया भट्ट 'स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2' में कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं
Trending Photos

नई दिल्ली: निर्माता करन जौहर की आगामी फिल्म 'स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2' (SOTY-2) फिल्म में हॉलीवुड कलाकार विल स्मिथ के नजर आने की संभावना जताई जा रही है. इस बारे चर्चा तब से शुरू हुई है, जब से एक वायरल वीडियो में 'स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2' के स्टार कास्ट के साथ बैठे विल स्मिथ को थिकरते हुए देखा गया.
'स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2' के ट्रेलर लांच के दौरान शुक्रवार को फिल्म में विल स्मिथ की मौजूदगी के बारे में जब करन जौहर से पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से कहा, "स्मिथ फेसबुक के एक शो 'बकेट लिस्ट' की शूटिंग करने आए थे. इस लिस्ट के अनुसार उनकी एक इच्छा है कि वे बॉलीवुड गाने पर नृत्य करें."
करन ने फिल्म में स्मिथ के काम करने की बात पर कहा, "खैर, फिल्म में विल स्मिथ होंगे या नहीं, इसका जवाब मैं नहीं दूंगा, आप लोगों को यह जानने के लिए फिल्म देखने जाना होगा."
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरूण धवन और सिद्धार्थ और अभिनेत्री आलिया भट्ट 'स्टूडेंस ऑफ द ईयर-2' में कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म 10 मई को पर्दे पर आएगी.
More Stories