बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर शादी के बंधन में बंध गई है। उर्मिला ने गुरूवार को अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। शादी की रस्में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुई। पूरे समारोह को गोपनीय रखा गया था जिसमें दोनों परिवारों के कुछ चुनिंदा लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर शादी के बंधन में बंध गई है। उर्मिला ने गुरूवार को अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। शादी की रस्में बेहद सादगी के साथ संपन्न हुई। पूरे समारोह को गोपनीय रखा गया था जिसमें दोनों परिवारों के कुछ चुनिंदा लोग और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
उर्मिला के पति मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर से ताल्लुक रखते है। उनका गारमेंट्स का बिजनेस है। उन्होंने मॉडलिंग भी की है। मीर ने फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में एक रोल भी किया था। 33 साल के मोहसिन 2007 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट के सेकंड रनर अप रहे हैं। उनकी एक मूवी 'अ मैन्स वर्ल्ड' अभी रिलीज होनी है। मोहसिन जानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में माडलिंग कर चुके हैं।
दूसरी तरफ बॉलीवुड में उर्मिला ने बोल्ड अभिनय से बिंदास अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनायी। उनकी अदाकारी को फिल्म भूत और रंगीला में काफी सराहा गया था। 1999 में आई फिल्म ‘कौन’ और 2001 में रिलीज फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ में उर्मिला का किरदार पूरी तरह से नेगेटिव था। ‘प्यार तूने क्या किया’ के लिये वह बेस्ट विलेन के फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट की गयीं।