इस वीडियो में तैमूर की आंखें उनकी मां करीना को ढूंढती नजर आ रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर आज पूरे दिन तैमूर की तस्वीरें वायरल होती रहीं. इसी बीच तैमूर का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जोर-जोर से रोते हुए नजर आ रहे हैं.
4 दिन पुराना है वीडियो
दरअसल, तैमूर का यह वीडियो 4 दिन पुराना है, जिसे एक पार्टी के दौरान बनाया गया है. इस वीडियो में तैमूर की आंखें उनकी मां करीना को ढूंढती नजर आ रही है. जब आस पास तैमूर अपनी मां को नहीं देखते हैं तो वह रोने लगते हैं. वह बार-बार यह बोतले नजर आते हैं कि वह (मां) नहीं आ रही है. आप भी देखिए यह वायरल वीडियो-
बता दें, तैमूर के बर्थडे पर सैफीना ने शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की थी. तैमूर के बर्थडे पर बड़ी दीदी सारा अली खान ने एक प्यारी सी फोटो शेयर कर तैमूर को जन्मदिन की बधाई दी.