क्या फरवरी में खत्म हो जाएगा 'बिग बॉस 13'? जानिए कब होगा ग्रैंड फिनाले
Advertisement
trendingNow1628641

क्या फरवरी में खत्म हो जाएगा 'बिग बॉस 13'? जानिए कब होगा ग्रैंड फिनाले

'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' की शुरुआत से ही यहां लगातार कंट्रोवर्सीज नजर आ रही हैं. इसलिए दर्शकों के लिए यह शो लगातार इंटरटेनिंग होता जा रहा है. 

क्या फरवरी में खत्म हो जाएगा 'बिग बॉस 13'? जानिए कब होगा ग्रैंड फिनाले

नई दिल्ली: विवादास्पद रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस (Bigg Boss)' का हालिया सीजन कथित तौर पर 15 फरवरी को सम्पन्न होगा. चर्चाएं थीं कि शो के निर्माता इसे दो और हफ्ते तक खींचना चाहते हैं, लेकिन एक नए रपट में यह सुझाया गया है कि इसका समापन फरवरी के बीच में होगा. एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "यह तय नहीं है कि शो को और दो हफ्ते खींचा जाएगा. चर्चा है कि फिनाले 15 फरवरी को होगा."

हालांकि कलर्स चैनल की ओर से इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिसमें इस शो को प्रसारित किया जाता है.

fallback

'बिग बॉस' के 13वें सीजन को पहले ही पांच हफ्ते बढ़ाया जा चुका है. इसे जनवरी में खत्म होना था. सलमान के कथित तौर पर शो के बढ़ाए गए इस अवधि में इसकी मेजबानी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.

fallback

वैसे 'बिग बॉस 13' की शुरुआत से ही यहां लगातार कंट्रोवर्सीज नजर आ रही हैं. इसलिए दर्शकों के लिए यह शो लगातार इंटरटेनिंग होता जा रहा है. हर साल जहां 'बिग बॉस' क्रिसमस से न्यू ईयर के बीच खत्म हो जाता है इस बार मेकर्स ने इस शो को ज्यादा लंबा बढ़ाया है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news