Zeenat Aman ने देश छोड़ने की कर ली थी तैयारी, फिर ऐसे झोली में आ गिरी ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, देवानंद ने बदली थी किस्मत
Advertisement
trendingNow11668178

Zeenat Aman ने देश छोड़ने की कर ली थी तैयारी, फिर ऐसे झोली में आ गिरी ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, देवानंद ने बदली थी किस्मत

Zeenat Aman Instagram: 1971 में रिलीज हुई थी हरे रामा हरे कृष्णा जिसने मामूली सी लड़की जीनत अमान को आम से खास बना दिया. देवानंद के एक मौके ने एक्ट्रेस की किस्मत ही बदलकर रख दी. अब सालों बाद जीनत ने देवानंद के साथ पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है.

Zeenat Aman ने देश छोड़ने की कर ली थी तैयारी, फिर ऐसे झोली में आ गिरी ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, देवानंद ने बदली थी किस्मत

Zeenat Aman first Meeting with Devanand: जीनत अमान बॉलीवुड की खूबसूरत ही नहीं बल्कि बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रही हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म और किरदार निभाए. आज भी जीनत का नाम लें तो उनके आइकॉनिक किरदार चेहरे के आगे आ जाते हैं. जिनमे से एक है हरे रामा हरे कृष्णा (Hare Rama Hare Krishna) की जेनिस का. यही वो फिल्म थी जिसने एक आम सी लड़की को खास बना दिया और देखते ही देखते जीनत सुपरस्टार बन गईं. अब जीनत ने सालों बाद इस फिल्म के मिलने और देवानंद (Devanand) से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है. 

जीनत अमान ने शेयर की पोस्ट
जीनत अमान ने एक पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड में अपनी जर्नी का आगाज कैसे हुआ वो बताया है. उन्होंने बताया 1970 में उन्हें हलचल में छोटा मगर अहम रोल निभाने को मिला था. जिसने उन्हें नोटिस में ला दिया था लेकिन इसके बाद अपने सौतेले पिता और मां के साथ उन्होंने मालटा शिफ्ट होने की प्लानिंग कर ली थी. लेकिन उसी वक्त देवानंद और उनकी टीम हरे रामा हरे कृष्णा के लिए कास्टिंग कर रही थीं. तब जीनत अमान की देवानंद से मुलाकात हुई थी. जीनत येलो टॉप, स्कर्ट और पीले ग्लासेस लगाए मिलने पहुंचं तो उन्हें देखते ही जेनिस के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया. लेकिन तब उनकी फैमिली देश छोड़ने के लिए तैयार थी. 

देवानंद ने परिवार को मनाया 
स्क्रीन टेस्ट के बाद फिल्म में लीड रोल के लिए जीनत अमान को चुन तो लिया गया था लेकिन परेशानी थी कि जीनत को रोका कैसे जाए. उस वक्त देवानंद ने खुद जीनत के परिवार को मनाया और वो मान भी गए. काठमांडू शूटिंग के लिए जीनत रवाना हुईं और अपने हिस्से की शूटिंग की.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

हालांकि उस वक्त फिल्म बनाने में काफी समय लगता था. लिहाजा फिर से मुंबई छोड़ने की प्लानिंग जीनत के परिवार ने कर ली थी लेकिन एक बार फिर देवानंद ने उन्हें रोका और फिल्म जल्द रिलीज कराने का भरोसा भी दिलाया. ऐसा ही हुआ. फिल्म रिलीज हुई और जबरदस्त हिट भी हो गई. रातों रात जीनत अमान स्टार बन गईं. बस इसके आगे की कहानी तो हर कोई जानता है.  

 

Trending news