Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) ने मार्च 2020 में दुनिया भर में अपने पांव पसारे थे. उसके बाद एक लंबे समय़ के लिए सभी चीजें ठप पड़ गईं. मार्च के बाद से कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई. इसकी वजह से इंडस्ट्री को करोड़ो रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. दिसंबर महीने में कई प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं, मगर इन फिल्मों का प्रदर्शन पहले की तरह नहीं था. दर्शकों की कमी की वजह से कमाई अभी भी प्रभावित थी.
बीते हफ्ते सिनेमाघरों में गैल गैडोट (Gal Gadot) की 'वंडर वुमेन 1984' (Wonder Woman 1984) रिलीज हुई. इस फिल्म ने कोरोना महामारी के समय में भी चौंकाने वाले आंकड़े दर्ज कराए हैं और ट्रेड एक्सपर्ट्स के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो गैल गैडोट की 'वंडर वुमेन 1984' ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है.
सामने आईं रिपोर्ट की मानें तो 'वंडर वुमेन 1984' (Wonder Woman 1984) ने अपने पहले वीकेंड में 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म ने अपने प्रिव्यू प्रीमियर से 75 लाख, पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.75 करोड़ और चौथे दिन 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो गैल गैडोट की 'वंडर वुमेन 1984' (Wonder Woman 1984) भारत में कुल मिलाकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लेगी. जब फिल्म का पहला भाग रिलीज हुआ था, तब उसका लाइफटाइम बिजनेस लगभग 23 करोड़ रुपये के करीब था. अब ऐसे समय में फिल्म 'वंडर वुमेन 1984' की कमाई को खराब नहीं कहा जा सकता है. फिल्म ने कोरोना वायरस महामारी के समय में अच्छे आंकड़े दर्ज कराए हैं.
'वंडर वुमेन 1984' (Wonder Woman 1984) की अपार सफलता को देखने के बाद मेकर्स ने इस सुपरहीरो सीरीज का तीसरा भाग पेश करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्द ही 'वंडर वुमेन 3' की शूटिंग शुरू कर देंगे.
VIDEO
ये भी पढ़ें: Wonder Woman 3 के साथ ये एक्ट्रेस करेंगी वापसी, लोगों को है बेसब्री से इंतजार