Golden Globe Awards 2024: 81वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 8 जनवरी को होने वाले हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन-अभिनेता जो कोय सितारों से भरे समारोह की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिछले साल शो की मेजबानी करने वाले कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल के बाद जो कोय पहली बार मेजबानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) के 2023 में भंग होने के बाद यह पहला गोल्डन ग्लोब इवेंट है.
Trending Photos
Golden Globe Awards 2024: 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स को लेकर उत्सुकता फैन्स में भरी हुई है. प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में शीर्ष अभिनेता, निर्देशक और संगीतकार शामिल होंगे. पुरस्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित किए जाएंगे. इस वर्ष के गोल्डन ग्लोब पुरस्कार कई कारणों से विशेष हैं, जैसे नई कैटेगरी को शामिल करना, कुछ पुरानी कैटेगरी का हटना और आयोजक. यह पहली बार है कि गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) के बजाय डिक क्लार्क प्रोडक्शंस और एल्ड्रिज इंडस्ट्रीज द्वारा किया जाएगा.
होस्ट: अवॉर्ड सेरेमनी की मेजबानी अभिनेता और हास्य अभिनेता जो कोय करेंगे. 52 वर्षीय कोय 2005 में 'द टुनाइट शो विद जे लेनो' में अपने स्टैंड-अप सेक्शन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन पाने वाले कुछ चुनिंदा हास्य कलाकारों में से एक बन गए.
Better luck next time, @JoKoy!
Drop in the comments how many lines you got right #GoldenGlobes pic.twitter.com/a5r3GNle3T
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2024
मोस्ट नॉमिनेशन: नॉमिनेशनल का ऐलान 11 दिसंबर, 2023 को हो गया था. इस साल 25 श्रेणियों में नॉमिनेटिड की संख्या पांच से बढ़ाकर छह कर दी गई थी. बार्बी और सक्सेशन दोनों के पास नौ नॉमिनेशन हैं. इसके बाद ओपेनहाइमर के पास आठ नॉमिनेशन हैं.
कब और कहां देखें: अवॉर्ड सेरेमनी का सीधा प्रसारण का CBS पर किया जाएगा. पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स एनबीसी पर प्रसारित किए जाते थे. भारतीय दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम 8 जनवरी को सुबह 6:30 बजे Lionsgate Plat पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
Better luck next time, @JoKoy!
Drop in the comments how many lines you got right #GoldenGlobes pic.twitter.com/a5r3GNle3T
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2024
नॉमिनेशन की लिस्ट:
बेस्ट ड्रामा: एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, मेस्ट्रो, ओपेनहाइमर, पास्ट लाइव्स, द जोन ऑफ इंट्रस्ट.
बेस्ट कॉमेडी ऑर म्यजिकल: एयर, अमेरिकन फिक्शन, बार्बी, द होल्डोवर्स, मे दिसंबर, पुअर थिंग्स.
बेस्ट एक्टर, ड्रामा: ब्रेडली कूबर (मेस्ट्रो), लियोनार्डो डिकैप्रियो (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून), कोलमैन डॉमिंगो (रस्टिन), बैरी कियोघन (साल्टबर्न), सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर), एंड्रयू स्कॉट (ऑल ऑफ अस स्ट्रैंजर्स).
बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा: लिली ग्लैडस्टोन (किल्स ऑफ द फ्लॉवर मून), कैरी मुल्लीगन (मेस्ट्रो), सांद्रा हुलर (एनाटॉमी ऑफ अ फॉल), एनेट बेनिंग (न्याड), ग्रेटा ली (पास्ट लाइव्स), कैली स्पैनी (प्रिसिला).