Wednesday Season 2: साल 2022 में आई हॉरर-कॉमेडी सीरीज 'वेडनेसडे' के पहले सीजन को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. इस सीरीज में जेना ओर्टेगा के दमदार अभिनय को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद अब फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद इसी साल कुछ अपडेट भी जारी की गई थी.
Trending Photos
Wednesday Season 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की साल 2022 में आई हिट सीरीज 'वेडनेसडे' के सीक्वल का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और इससे जुड़े अपडेट को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस सीरीज का सीक्वल मई 2024 से बन रहा है, जिसमें कई एक्साइटिंग मोड हैं और इस बार कई बड़े नाम शामिल भी हो रहे हैं. पिछला सीजन स्ट्रीमिंग सभी कलाकारों के लिए एक बड़ी हिट साबित हुई थीं.
पिछले सीजन ने एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा की प्रोफाइल को बढ़ाया, खासकर हॉरर जॉनर में. जैसे-जैसे नेटफ्लिक्स सीरीज और ज्यादा रोमांच और रहस्यों के साथ वापसी करने की तैयारी कर रही है, जेना के फैंस भी उनसे काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं, जिसके बारे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में भी साझा किया था और इसके बारे में खुलासा भी किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसमें नए विलेन, नई सुपरनेचुरल एबिलिटी होगा'.
Another marketing ploy for your viewing displeasure. https://t.co/6e2efGNhWv
— Wednesday Addams (@wednesdayaddams) August 1, 2024
'वेडनेसडे' सीजन 2 से क्या है उम्मीद?
'वेडनेसडे' सीरीज के पहले सीजन के अंत में, टाइलर का क्या हुआ ये पता नहीं चला और 'वेडनेसडे' अपने लवर पर शक करती है, जो एक क्रिएचर में बदल जाता है और हर लोगों को मारता है. साथ ही, आखिर में उसे एक अनजान नंबर से मैसेज मिलता है, जिससे देखने से ऐसा लगता है कि 'वेडनेसडे' को एक नया स्टॉकर मिल गया है? सीजन 2 में इन सवालों के जवाब के अलावा, 'वेडनेसडे' की मां मोर्टिसिया ऐडम्स, उसकी शक्तियां और जेरिको के और भी राज भी खोले जाएंगे. इन सभी बातों को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
Here we woe again. pic.twitter.com/FPYrc5Tnaj
— Wednesday Addams (@wednesdayaddams) May 7, 2024
'वेडनेसडे' सीजन 2 की कास्ट
एक्टर पर्सी हाइन्स व्हाइट के खिलाफ यौन आरोपों के बाद उनको सीरीज से बाहर कर दिया गया है. हालांकि, दूसरे सीजन में 'वेडनेसडे' के लवर के तौर पर हाइन्स व्हाइट के वापसी की फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अब लगता है कि स्थिति काफी बदल गई है. वहीं, अगर बाकी कलाकारों की बात करें तो जेना ऑर्टेगा के अलावा उसकी दोस्त थिंग, कैथरीन जेटा-जोन्स, लुइस गुजमैन, इसहाक ऑर्डोनेज, फ्रेड आर्मिसन, ग्वेन्डोलिन क्रिस्टी, हंटर डूहान, एम्मा मायर्स और जॉय संडे नजर आएंगे.
Wednesday Season 2 is NOW IN PRODUCTION Please give a round of double snaps to our cast — now including Christopher Lloyd, Steve Buscemi, Thandiwe Newton, Joanna Lumley, Haley Joel Osment, Heather Matarazzo, and Billie Piper! pic.twitter.com/v6nX6eLPP8
— Netflix (@netflix) May 7, 2024
मई में आई थी सीरीज से जुड़ी अपडेट
बता दें, इस साल मई में नेटफ्लिक्स ने सीरीज की पूरी कास्ट की एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने सीरीज के प्रोडक्शन की पुष्टि की थी. पोस्ट में लिखा था, ''वेडनेसडे' सीजन 2 पर काम शुरू हो चुका है'. साथ ही पोस्ट में सीरीज में नजर आने वाले कलाकारों के नाम भी दिए गए थे, जिनमें अब क्रिस्टोफर लॉयड, स्टीव बुसेमी, थांडीवे न्यूटन, जोआना लुमली, हेली जोएल ओसमेंट, हीथर मातराजो और बिली पाइपर शामिल हैं'.