Kajol ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति अजय देवगन (Ajay Devgn) और बेस्ट फ्रेंड और एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच क्या अंतर है...
Trending Photos
Kajol on SRK Ajay Devgn Difference: बॉलीवुड की 'सिमरन', एक्ट्रेस काजोल (Kajol) बड़े पर्दे पर रेवती (Revathy) की फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) के साथ लौट रही हैं. इस फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस कई इंटरव्यूज दे रही हैं और उनका ऐसा ही एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. काजोल ने यहां बताया है कि उनके चहीते को-स्टार और बेस्ट फ्रेंड, एक्टर शाहरुख खान और उनके पति और एक्टर अजय देवगन में क्या अंतर (Difference between Ajay Devgn Shah Rukh Khan) है. इस इंटरव्यू में काजोल की सच्चाई को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने आखिर दोनों कलाकारों के बारे में क्या कहा है...
SRK और Ajay Devgn में क्या है अंतर? Kajol ने कही ये बात
इंटरव्यू में जब काजोल से पूछा गया कि शाहरुख खान और अजय देवगन में क्या अंतर है तो काजोल ने तुरंत कहा कि इसका जवाब बहुत आसान है. दोनों ही कलाकार बहुट टैलेंटेड हैं और मेहनत करते हैं लेकिन शायद शाहरुख की मेहनत लोगों को नजर नहीं आती है जबकि अजय देवगन की मेहनत सबको दिखती है.
काजोल कहती हैं कि शाहरुख खान जानते हैं कि वो कौन हैं और चौबीस घंटे काम करते हैं. जहां शाहरुख खान खुद को बदलने नहीं देते हैं लेकिन वहीं वो खुद को समय के साथ और ऑडिएंस की चॉइसेज के साथ बदलना जानते हैं.
Kajol ने सुनाया Shah Rukh Khan से जुड़ा ये किस्सा
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए काजोल कहती हैं कि एसआरके एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने करियर की शुरूआत में ही यह समझ लिया था कि स्क्रीन पर वो कौन हैं, लोग उन्हें किस तरह देखना चाहते हैं और फिर उन्होंने उसी दिशा में काम किया. एक किस्सा सुनाते हुए काजोल कहती हैं- 'मुझे याद है एक बार, शाहरुख के जन्मदिन पर मैंने उनसे कहा कि मैं आज आपसे मिलने आ रही हूं. वो बोले आओ, आओ! लेकिन आज सही दिन नहीं है. मैंने जब वजह पूछी तो शाहरुख बोले मुझे बाहर जाना है, मेरे घर पर आए लोगों से मिलना है और इंटरव्यू भी देने हैं. अब, मेरा जन्मदिन मेरा नहीं है; मैं इन लोगों का हूं, मेरा जन्मदिन भी इन्हीं लोगों का है.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.