'गली बॉय' Rapper Divine ने मचाया धमाल, नए गाने पर 1 दिन में 23 लाख व्यूज
Advertisement
trendingNow1768204

'गली बॉय' Rapper Divine ने मचाया धमाल, नए गाने पर 1 दिन में 23 लाख व्यूज

इस सॉन्ग को डिवाइन, एमसी अल्ताफ, फिनोम और स्टाइलो जी ने गाया है. 

फोटो साभार: वीडियोग्रैब

नई दिल्ली: मशहूर रैपर डिवाइन (Rapper Divine) के नए सॉन्ग को पिछले 24 घंटों के दौरान यूट्यूब पर 23 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं, जिसपर रैपर ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा. इस सॉन्ग को डिवाइन, एमसी अल्ताफ, फिनोम और स्टाइलो जी ने गाया है. वहीं लिरिक्स को डिवाइन, एमसी अल्ताफ और स्टाइलो जी ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक पिनाकी रतन उर्फ फिनोम ने दिया है.

  1. रैपर डिवाइन का पार्टी सॉन्ग 'मिर्ची' रिलीज
  2. लोगों को काफी पसंद आ रहा है ये न्यू सॉन्ग
  3. गाने को डिवाइन, एमसी अल्ताफ और स्टाइलो जी ने लिखा है
  4.  

डिवाइन ने शनिवार को ट्वीट किया, '24 घंटों में 23 लाख.' स्टाइलो जी ने भी ट्वीट किया, '24 घंटों में 23 लाख व्यूज.' अब तक इस गाने को 37 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यह सॉन्ग पूरी तरह से डांस नंबर है और जिसमें बहुत ही जानदार रैप का भी इस्तेमाल किया गया है.

आपको बता दें कि बीते साल रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' रैपर डिवाइन के जीवन से ही प्रेरित थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने डिवाइन का किरदार निभाया था, फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news