इस सॉन्ग को डिवाइन, एमसी अल्ताफ, फिनोम और स्टाइलो जी ने गाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मशहूर रैपर डिवाइन (Rapper Divine) के नए सॉन्ग को पिछले 24 घंटों के दौरान यूट्यूब पर 23 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं, जिसपर रैपर ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा. इस सॉन्ग को डिवाइन, एमसी अल्ताफ, फिनोम और स्टाइलो जी ने गाया है. वहीं लिरिक्स को डिवाइन, एमसी अल्ताफ और स्टाइलो जी ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक पिनाकी रतन उर्फ फिनोम ने दिया है.
डिवाइन ने शनिवार को ट्वीट किया, '24 घंटों में 23 लाख.' स्टाइलो जी ने भी ट्वीट किया, '24 घंटों में 23 लाख व्यूज.' अब तक इस गाने को 37 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
2.3 MILLION VIEWS IN 24HRS
@VivianDivine ft @Stylog #Mirchi https://t.co/ogWBMEVT6t— Stylo G (@Stylog) October 17, 2020
यह सॉन्ग पूरी तरह से डांस नंबर है और जिसमें बहुत ही जानदार रैप का भी इस्तेमाल किया गया है.
आपको बता दें कि बीते साल रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' रैपर डिवाइन के जीवन से ही प्रेरित थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने डिवाइन का किरदार निभाया था, फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था.