Tiger Shroff ने रिलीज किया अपने सॉन्ग 'Unabilable' का नया वर्जन, जानिए क्या है खास
Advertisement
trendingNow1772879

Tiger Shroff ने रिलीज किया अपने सॉन्ग 'Unabilable' का नया वर्जन, जानिए क्या है खास

इस छोटे से क्लिप में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)  माइक्रोफोन के सामने खड़े होकर अपने इस गीत को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं.

फोटो साभार: वीडियोग्रैब

नई दिल्ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने प्रशंसकों के लिए अपने गीत 'अनबीलिबेबल (Unabilable)' के ध्वनिक संस्करण को जल्द ही जारी करने वाले हैं. इस गाने को सितंबर में जारी किया गया था. टाइगर ने इसी के माध्यम से गायन में अपना डेब्यू किया.

  1. टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो
  2. गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं टाइगर
  3. लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

अब टाइगर ने इसके एक और संस्करण को जारी करने का ऐलान किया है. इंस्टाग्राम पर इसकी एक झलकी साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'एकॉस्टिक के माध्यम से आपको धन्यवाद कहने और इसकी कुछ पंक्तियों को समर्पित करने का सोचा. कमिंग सून. हैशटैगयूआर 'अनबीलिबेबल.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

इस छोटे से क्लिप में टाइगर माइक्रोफोन के सामने खड़े होकर अपने इस गीत को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं.

अभिनय की बात करें, तो टाइगर आने वाले समय में अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आने वाले हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news