Amrita-Saif Story: अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1991 में गुपचुप शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं शादी के बाद विदेश में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसे लेकर चौंकाने वाली बात कही थी.
अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच एक नजर का प्यार था. दोनों तब एक दूजे के ऐसे दीवाने हुए कि चट प्यार, पट शादी करने में भी इन्होंने देर ना की थी. 1991 में दोनों ने मुलाकात के 6 महीने के अंदर ही शादी कर ली थी जिसकी भनक तक किसी को नहीं थी.
शादी को काफी समय तक सीक्रेट रखने के बाद इन्होंने अपने-अपने घरवालों को इसके बार में बताया तो ये उनके लिए काफी शॉकिंग था. क्योंकि तब अमृता सैफ से 13 साल बड़ी थीं और करियर में भी उनसे काफी आगे थीं जबकि सैफ उस वक्त फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.
खासतौर से पटौदी परिवार के लिए ये वाकई झटका था क्योंकि उस वक्त हर कोई चाहता था कि सैफ को पहले करियर में सेटल हो जाना चाहिए था और फिर शादी करनी थी. हालांकि परिवार ने हर फासले को दरकिनार करते हुए दोनों के रिश्ते को कबूल किया.
वहीं शादी के तुरंत बाद अमृता हनीमून की बजाय अमेरिका अपने किसी प्रोफेशनल इवेंट के लिए गई थीं. उस वक्त एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि हमने सुना है कि आपकी शादी के बारे में पटौदी साहब और शर्मिला टैगोर को भी नहीं पता था और इससे वो काफी अपसेट थे.
इस सवाल के जवाब में अमृता ने कहा था- बल्कि हमें बुरा लग रहा है कि हमने किसी को बताया नहीं, अगर बताते तो बड़े पैमाने पर हमारी शादी होती. हालांकि 1991 में हुई ये शादी 2004 में टूट गई जब दोनों का तलाक हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़