Advertisement
trendingPhotos833180
photoDetails1hindi

Nora Fatehi की Pearl Top ने बटोरी फैंस की तारीफें, Photos वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi)अपनी फिटनेस और डांस मूव्स के लिए खूब जानी जाती हैं. इसी के साथ वो अपने गॉर्जियस लुक्स और हॉट ड्रेसिंग सेंस के लिए भी मशहूर है. तभी तो वो एक बार फिर से अपनी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई हैं, देखिए तस्वीरें- 

नोरा के पर्ल टॉप वायरल

1/5
नोरा के पर्ल टॉप वायरल

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपनी हाल ही में यह खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. जिसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने Pearl से टॉप को तैयार किया गया है. इस यूनीक ड्रेस में नोरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई है. 

नोरा का ऑफ वाइट लुक

2/5
नोरा का ऑफ वाइट लुक

नोरा की पूरी आउटफिट की बात की जाए तो वो भी काफी खूबसूरत है. इसमे नोरा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. लॉन्ग स्कर्ट के साथ Pearl Top का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है.

मल्टी कलर ड्रेस में नोरा

3/5
मल्टी कलर ड्रेस में नोरा

नोरा की इस लेटेस्ट तस्वीर में वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं, उनकी इस मल्टी कलर ड्रेस ने भी इंटरनेट पर खूब तारीफे बटौर ली हैं. 

ग्लिटर ड्रेस लुक

4/5
ग्लिटर ड्रेस लुक

नोरा की इस ग्लिटर ड्रेस और उनके खूबसूरत चेहरे से आप अपनी नजर हटा नहीं पाएंगे. नोरा ने यह फोटो न्यू ईयर के दिन सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

अब देखिए नोरा का देसी लुक

5/5
अब देखिए नोरा का देसी लुक

नोरा की यह साड़ी लुक वाली तस्वीरें भी अपने आप में बेहद खास हैं. उनके इस देसी अंदाज के भी आप उतने ही फैंस हो जाएंगे, जितने वेस्टर्न लुक के हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़