Yashoda Teaser: प्रेग्नेंट हुईं सामंथा रुथ प्रभु! यशोदा बनकर अब बच्चे को बचाने के लिए लड़ रही हैं खूब जंग
Advertisement
trendingNow11344653

Yashoda Teaser: प्रेग्नेंट हुईं सामंथा रुथ प्रभु! यशोदा बनकर अब बच्चे को बचाने के लिए लड़ रही हैं खूब जंग

Yashoda Teaser Released: सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म 'यशोदा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में सामंथा प्रेग्नेंट यशोदा के किरदान में जान फूंकती दिखाई दे रही हैं.

 

Yashoda Teaser: प्रेग्नेंट हुईं सामंथा रुथ प्रभु! यशोदा बनकर अब बच्चे को बचाने के लिए लड़ रही हैं खूब जंग

Samantha Ruth Prabhu Upcoming Film Yashoda Teaser: निर्देशक हरीश नारायण और हरि शंकर की बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म, 'यशोदा' (Yashoda) का टीजर सामने आ गया है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हैं. मनोरंजक टीजर की शुरुआत सामंथा से होती है, जो यशोदा की भूमिका निभाती है, उसे पता चलता है कि वह गर्भवती है और डॉक्टर उनको गर्भवास्था के कुछ नियम बताते हैं.

बेहद दमदार है टीजर

डॉक्टर याशोदा से कहती है, "पहले तीन महीनों में, आपको बहुत सावधान रहना होगा. आपको समय पर खाना होगा और शांति से सोना होगा. आपको ध्यान से चलना होगा और हर कदम पर ध्यान देना होगा. आप वजन नहीं उठा सकते. आप जो कुछ भी करते हैं, सुनिश्चित करें कि आप चोट मत करो. आपको अचानक चौंकना या डरना नहीं चाहिए. खुश रहें और हमेशा मुस्कुराते रहें."

सब कुछ हुआ उल्टा

डॉक्टर के हर निर्देश के बाद एक एक्शन सीक्वेंस की एक झलक दिखाई देती है जिसमें यशोदा को डॉक्टर की सलाह के ठीक विपरीत करते हुए दिखाया गया है.

खतरे में यशोदा का बच्चा

रोमांचकारी टीजर यह आभास देता है कि यशोदा किसी तरह के नश्वर खतरे में है और उसे अपने अस्तित्व के लिए लड़ना है. कहने की जरूरत नहीं है कि टीजर ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है. सोशल मीडिया पर टीजर जारी करने वाली सामंथा ने लिखा, "ताकत, इच्छाशक्ति और एड्रेनालाईन!"

सामन्था के अलावा अखिल भारतीय फिल्म में उन्नी मुकुंदन और वरलक्ष्मी सरथकुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले शिवलेंका कृष्ण प्रसाद द्वारा निर्मित, फिल्म में संगीत मणि शर्मा का है और छायांकन सुकुमार द्वारा किया गया है.

ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news