Sapna Choudhary Video: स्विमिंग पूल किनारे ही सपना ने बांध दिया समां, नहाना छोड़ लोगों ने जमकर किया डांस
topStories1hindi1628966

Sapna Choudhary Video: स्विमिंग पूल किनारे ही सपना ने बांध दिया समां, नहाना छोड़ लोगों ने जमकर किया डांस

Sapna Choudhary Song: सपना चौधरी जहां भी जाती हैं समां बांध देती हैं. ऐसे में जब सपना वॉटर पार्क पहंचीं तो लोग नहाना भूलकर जमकर उनके साथ नाचे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी बार देखा जा चुका है और इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Sapna Choudhary Video: स्विमिंग पूल किनारे ही सपना ने बांध दिया समां, नहाना छोड़ लोगों ने जमकर किया डांस

Sapna Choudhary Latest Video: सपना चौधरी का बीते साल रिलीज हुआ पानी छलकै जबरदस्त हिट रहा. इस गाने पर लोग जमकर झूमे और शादी-ब्याह में ये गाना खूब बजा. यही वजह थी कि इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और तेरी आंख्या का यो काजल की तरह ही सपना के इस गाने में भी धूम मचा दी. पानी छलकै पर सपना ने खूब परफॉर्म भी किया लेकिन सबसे ज्यादा जबदस्त परफॉर्मेंस सपना ने तब दी जब वो जा पहुंचीं वॉटर पार्क और पानी में इन्जॉय कर रहे लोग भी उनके साथ खूब झूमे. 


लाइव टीवी

Trending news