Sapna Choudhary New Song: हरियाणे का घाघरा पहन लगाए देसी ठुमके, 52 गज के दामन में अटक गई दीवानों की जान!
Advertisement
trendingNow11510463

Sapna Choudhary New Song: हरियाणे का घाघरा पहन लगाए देसी ठुमके, 52 गज के दामन में अटक गई दीवानों की जान!

Sapna Choudhary New Song: नए साल के पहले ही दिन सपना चौधरी ने अपने चाहनेवालों को एक सरप्राइज दे दिया है उनका नया गाया हरियाणे का घाघरा रिलीज हुआ है जिसने काफी धूम कुछ ही घंटों में मचा दी है. 

फोटो - सोशल मीडिया

Sapna Choudhary Song: सपना चौधरी हरियाण की शान है जिनके लाखों दीवाने हैं. इनके गानों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं तो स्टेज शो में लाखों की भीड़ उमड़ती है. अब नए साल के मौके पर सपना ने एक और सरप्राइज दे दिया है. उनका नया हरियाणवी गाना ‘हरियाणे का घाघरा’ रिलीज हो गया है. जिसमें उनके देसी अंदाज में ठुमके जमकर गदर मचा रहे हैं. पूरा हरियाणा उनका स्टाइल देख फिर से उनका दीवाना बन गया है. क्या आपने देखा सपना का ये नया गाना.

सपना ने पहना 52 गज का घाघरा
सपना इस गाने में हरियाणे की पहचान कहे जाने वाले 52 गज के दामन को पहने नजर आ रही हैं. उनका देसी अंदाज हमेशा ही सभी को भाता है  और इस बार उन्होंने फिर से अपने चाहनेवालों के दिलों को धड़का दिया है. 

वैसे ये सपना की पॉपुलैरिटी का कमाल ही है कि हर हफ्ते उनका कोई ना कोई गाना रिलीज होता ही है जो यूट्यूब पर खूब धूम मचाता है. इस बार भी वैसा ही देखने को मिल रहा है. साल के पहले दिन रिलीज इस गाने को भी कुछ ही घंटों में 
हजारों व्यूज मिल चुके हैं. 

हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें वो सैंकड़ों लोगों से घिरी हुई नजर आ रही थीं. नए साल के मौके पर आयोजित इस इवेंट में सपना को देखने वालों की जबरदस्त भीड़ दिखी जिससे रास्ता भी जाम हो गया.   

शेयर की थी खूबसूरत तस्वीरें
सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को लेकर भी छाई रहती हैं. हाल ही में गुलाबी रंग के सूट में फोटो शेयर कर सपना ने वाकई हंगामा मचा दिया था. उनके स्टाइल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news