Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: कार की टेंशन जैसे तैसे खत्म होते ही अब सोसायटी में नई टेंशन आ खड़ी हुई है. भिड़े ने बालकनी में से वो देख लिया है जिसे लेकर वो कब से तनाव में थे और उन्हें डर है कि कहीं सब कुछ सच ना हो जाए.
Trending Photos
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Upcoming Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में यूं तो हर कोई परेशानी में आते ही टेंशन में आ जाता है. लेकिन आत्माराम भिड़े की बात ही कुछ और है. उनकी जिंदगी में परेशानी बाद मे आती है लेकिन वो टेंशन में पहले आ जाते है. कई बार वो खुद ही कुछ ऐसा सोच लेते हैं जिससे उनकी टेंशन घटने के बजाय बढ़ ही जाती है. इस बार अपने घर की बालकनी से उन्होंने जो देखा है उसके बाद तो उनके होश ही उड़ गए हैं. आखिर माजरा क्या है वो बताते हैं आपको.
टप्पू-सोनू को साथ देखकर टेंशन में भिड़े
हुआ ये कि सोसायटी के कम्पाउंड में टप्पू सोनू को चॉकलेट गिफ्ट करता है जिससे खुश होकर सोनू टप्पू के गले मिलती है लेकिन जब ये सब हो रहा होता है तो अपने घर की बालकनी से भिड़े सब देख रहे होते हैं. और दोनों को ऐसा देखकर उनके होश ही उड़ जाते हैं. वो टेंशन में आ जाते हैं ये सोचकर कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है.
वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है जब टप्पू और सोनू को लेकर भिड़े ऐसा सोच रहे हों बल्कि वो पहले भी इस तरह के ख्याल मन में ला चुके हं और हर बार ही गलत साबित हुए लेकिन इस बार उनकी टेंशन कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. भिड़े टप्पू को उसकी शरारतो के चलते पसंद नहीं करते और उन्हें लगता है कि सोनू भी उनके साथ बिगड़ जाएगी. ऐसे में दोनों की नजदीकियां देखकर भिड़े दंग है. यानि कार की टेंशन दूर होते ही सोसायटी में अब नई टेंशन आने वाली है जिसकी छोटी ही सही लेकिन झलक भी दिख चुकी हैं. इस बार टेंशन का शिकार बनेंगे भिड़े और ये कहानी क्या मोड़ आगे जाकर लेगी ये देखना दिलचस्प होगा.