Bigg Boss 14: इस कंटेस्टेंट को विनर बनते देखना चाहती हैं Pavitra Punia
Advertisement
trendingNow1812631

Bigg Boss 14: इस कंटेस्टेंट को विनर बनते देखना चाहती हैं Pavitra Punia

पावित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने शो में एजाज खान (Ajaz Khan) के साथ अपने कथित रोमांटिक संबंधों के लिए सुर्खियां बटोरीं थीं.

Bigg Boss 14: इस कंटेस्टेंट को विनर बनते देखना चाहती हैं Pavitra Punia

नई दिल्ली: रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)' का ग्रेंड फिनाले अब नजदीक आ चुका है. ऐसे में लोगों के बीच इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा. ऐसे में शो की प्रतियोगी रह चुकी पावित्रा पुनिया (Pavitra Punia) चाहती हैं कि मौजूदा सीजन के विजेता एजाज खान (Ajaz Khan) बनें. 

पावित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने बताया, 'मैं चाहती हूं कि एजाज (खान) इस शो को जीतें क्योंकि वह शो में अपनी एंट्री के बाद से खुद को साबित कर रहे हैं, इसलिए मैं उसके लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रही हूं.'

पावित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने शो में एजाज खान (Ajaz Khan) के साथ अपने कथित रोमांटिक संबंधों के लिए सुर्खियां बटोरीं थीं.

फाइनलिस्ट एजाज खान (Ajaz Khan) के अलावा शो में राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और जैस्मीन भसीन हैं. इसके अलावा इस महीने शो में आए राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, अर्शी खान, राहुल महाजन और मनु पंजाबी भी प्रतिभागी के रूप में लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news