किस्मत पलटते देर नहीं लगती, यह बात 'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) वाले कांता प्रसाद के बारे में सटीक बैठती है. एक वीडियो ने उनकी किस्मत पलट दी और आज वे एक रेस्त्रां के मालिक हैं. यह वीडियो देखने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनकी मदद की.
Trending Photos
नई दिल्ली : एक वीडियो और मुफलिसी में गुमनामी की जिंदगी जी रहा एक शख्स रातों-रात इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. तमाम लोगों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए और धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आने लगी. जी हां, आप सही समझे, हम 'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) वाले कांता प्रसाद की ही बात कर रहे हैं. बाबा का यह वीडियो कितना मशहूर हुआ इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी उनकी बात कर रही हैं.
मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुलासा किया कि उन्होंने भी कांता प्रसाद की साढ़े पांच लाख रुपये की मदद की है. इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर किसी को भेजकर उन्हें यह राशि दी. उस वक्त हॉटशीट पर मौजूद अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इसका जिक्र करते हुए कहा कि अब तो बाबा ने अपना रेस्त्रां भी खोल लिया है.
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में कांता प्रसाद 'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) नाम से एक ढाबा चलाते हैं. यूट्यूबर गौरव वासन ने लॉकडाउन के दौरान 'बाबा का ढाबा' पर जाकर उनका वीडियो बनाया था और लोगों से उनकी मदद की अपील की थी. इस वीडियो में कांता प्रसाद ने बताया था कि महामारी के दौरान उनकी दैनिक कमाई 100 रुपये से भी कम है. गौरव ने जैसे ही वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया, यह वायरल हो गया और मदद आने लगी.
बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) चलाने वाले कांता प्रसाद की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही थी, मदद के हाथ बढ़ रहे थे और लोग उनकी दुकान पर जाकर खाना खाने को आतुर थे. इस बीच उन्होंने गौरव पर उनकी मदद के लिए मिले रुपयों में हेरफेर का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.
ये भी पढ़ें : बाबा का ढाबा - यूट्यूबर गौरव ने दिखाई अकाउंट डिटेल, कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद
गौरव पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर दान के लिए अपने और अपने परिवार के सदस्यों की बैंक डिटेल मुहैया कराई और अपना मोबाइल नंबर साझा किया. कांता प्रसाद का वीडियो देखकर काफी लोगों ने दानराशि दी, जो गौरव ने उन तक पूरी-पूरी नहीं पहुंचाई और शिकायतकर्ता को धोखा दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और धारा 420 के FIR दर्ज किया.
रानू मंडल (Ranu Mandal) के नाम से आज बहुत कम ही लोग होंगे जो परिचित नहीं होंगे. एक यूजर ने रानू मंडल का एक वीडियो टिकटॉक पर अपलोड किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में वह 'एक प्यार का नगमा है...' गाना गाते हुए नजर आ रही थीं. कुछ ही समय में रानू मंडल की चर्चा हर तरफ होने लगी और बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म में गाने का मौका दे दिया.
ये भी पढ़ें : ये है वो शख्स, जिसके 2 मिनट के Video ने बना दिया रानू मंडल को STAR
अतींद्र चक्रवर्ती नाम के यूजर ने दो मिनट का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर अपलोड किया था. जब उन्होंने यह वीडियो बनाया, तब शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं होगा कि उनका यह वीडियो इतना वायरल हो जाएगा और रानू मंडल की किस्मत पलट देगा. हिमेश रेशमिया के साथ गाया गया रानू मंडल का गाना भी काफी मशहूर रहा और उनके वीडियो को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया.
VIDEO