Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बढ़ रही तकरार, एक्ट्रेस ने पति को कहा- 'फालतू'
Advertisement
trendingNow12047562

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बढ़ रही तकरार, एक्ट्रेस ने पति को कहा- 'फालतू'

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में रविवार 'वीकेंड का वार' एपिसोड में एक टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करेंगी. बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू नजर आएंगी. सलमान खान प्रतियोगियों को 'प्यार से बेइज्जती' करने का मौका देंगे. अपने परिवारवालों को देखकर कंटेस्टेंट्स की आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े नहीं हो रहे खत्म

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' रविवार के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करेंगी. एक टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की के लिए कहती हैं, ''ये फालतू में घुसते हैं, किस्मत में टांग खींचते हैं. मुन्ना (मुनव्वर फारुकी) तो कुछ बोलता भी नहीं है. फालतू, फालतू, फालतू.'' 

विक्की जैन इससे परेशान हो जाते हैं और कहते हैं, ''मैंने ये उम्मीद नहीं की थी कि मुझे फालतू कहेंगी. आया होंगा मैं यहां गेम शो खेलने. लेकिन हमारा एक रिश्ता भी है ना? मैं भूला नहीं, आप भूल गई हैं.'' इस पर अंकिता जवाब देती हैं, ''क्या आपको लगता है कि मैं आपकी जगह मुन्ना (मुनव्वर) (Munawar Faruqui) को चुनूंगी?'' विक्की कहते हैं, ''कर दिया आपने.''

सलमान देंगे 'प्यार से बेइज्जती' करने का मौका
इस शो में खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू (Tabu) शिरकत करेंगी. प्रोमो की एक और झलक में सलमान खान (Salman Khan) प्रतियोगियों को 'प्यार से बेइज्जती' करने का मौका देते नजर आ रहे हैं. पहले मुनव्वर आते हैं और कहते हैं, ''मनारा, विक्की भाई बोलते हैं हमारी पतंग है. मैं सहमत हूं. जब तक कोई हाथ में ना ले तो कोई एक्शन नहीं लेती.'' इस पर मनारा कहती हैं, "जो पतंगे यहां बना रहा है, वो सबको दिख रहा है."

परिवार वालों को देख छलके कंटेस्टेंट्स के आंसू
मुनव्वर फारुकी कहते हैं, ''मनारा, मुझसे अब उबरो.'' एपिसोड में विक्की को अपनी मां को स्क्रीन पर देखकर रोते हुए भी देखा जाएगा. उनकी मां कहती हैं, ''इतने सालों में विक्की कभी हमसे दूर नहीं रहा. जब मैं उसे दोबारा देखूंगी तो उसे गले लगा लूंगी.'' अंकिता को भी अपनी मां की फुटेज देखने को मिलती है. अंकिता कहती हैं, ''मैं हर पल गिन रही हूं कि वह मुझसे दोबारा कब मिलेंगी.''

सलमान ने लगाई ईशा और समर्थ की क्लास
ईशा मालवीय को अपने पिता से एक संदेश भी मिलता है. वह कहते हैं, ''20 साल में यह पहली बार है कि हमारी बेटी हमसे इतनी दूर रही है. तुम शेरनी बेटी हो हमारी.'' बता दें कि शनिवार के एपिसोड में अभिषेक कुमार की घर से बेघर होकर शो में वापसी हुई है. अभिषेक के मानसिक स्वास्थ्य का मजाक उड़ाने के लिए सलमान ने समर्थ जुरैल और ईशा मालवीय को जमकर डांट लगाई.

Trending news