मशहूर सीरियल Anupama की नंदिनी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीरें देख फैंस शॉक्ड हो रहे हैं.
Trending Photos
Transformation: नंदिनी का किरदार निभाकर अनघा भोसले (Anagha Bhosale) टीवी इंडस्ट्री में काफी फेमस हो गई थीं. लेकिन अचानक टीवी की दुनिया को छोड़कर अनघा अब ऐसा काम कर रही हैं कि उन्होंने अपना पूरा लुक की बदल लिया है. एक्ट्रेस ने अपने बदले लुक का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
22 साल की अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस गाय के तबेले में गाय को चारा खिलाती हुई नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ये वही ग्लैमरस अनघा (Anagha Bhosale) यानी कि आपकी नंदिनी (Nandini) हैं या फिर कोई और. इस वीडियो में अनघा तबेले में मौजूद गाय के साथ वक्त बिताते हुए नजर आ रही हैं और उनका ख्याल रख रही हैं.
इस वीडियो में अनघा भोसले (Anagha Bhosale) का लुक पूरी तरह से बदला हुआ है. अनघा ने साधारण सा गुलाबी रंग का कुर्ता पहना है. इसके साथ ही बालों को बांधा हुआ है जिसमें उन्हें एक झलक में पहचानना भी मुश्किल हो सकता है.
अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया है. ये कैप्शन है- 'अगर हम लोग उन लोगों को प्यार करेंगे जो कृष्णा के दिल के करीब हैं तो आप उनके दिल को जीत सकते हैं. राधानाथ महाराज.'
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर अनुपमा (Anupama) के स्टार्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.राखी दवे का किरदार निभाने वाली तसनीम और वनराज का रोल निभाने वाले सुंधाशु पांडे ने दिल वाला इमोजी बनाया.वहीं जसवीर कौर ने सो क्यूट लिखा.
इस वीडियो के अलावा अनघा लगातार अपनी अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में अनघा का लुक कितना ज्यादा बदल गया है कि आप साफ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Rubina Dilaik Look: 34 की उम्र में एक डोरी पर टिकाकर इस एक्ट्रेस ने पहन लिया ऐसा टॉप, बोल्डनेस देख लगेगा झटका
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें