Taarak Mehta के पहले ये काम करते थे 'बाघा', कमाई जानकर आ जाएगी दया!
Advertisement
trendingNow1988100

Taarak Mehta के पहले ये काम करते थे 'बाघा', कमाई जानकर आ जाएगी दया!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो में बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) के बारे में ये खास बातें जानकार आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: बीते 13 सालों से टीवी की दुनिया पर राज करने वाले फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार लोगों के दिलों के करीब है. इस शो की शुरुआत साल 2008 में की गई थी, हाल ही में इसने अपने 13 साल पूरे किए हैं. इस शो में लोगों को बाघा का किरदार खूब हंसाता है. लेकिन बाघा के इस किरदार को पाने की असल कहानी काफी मुश्किल रही. क्योंकि एक्टर तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) को बाघा बनने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे. इस शो के पहले तन्मय काफी कम सैलरी पर काम करते थे. 

  1. बैंक में नौकरी करते थे बाघा 
  2. मिलती थी 4000 रुपए सैलरी
  3. अब शो के चलते घर-घर में बनाई पहचान

जेठालाल का खास है बाघा 

इस कॉमेडी शो में नजर आने वाला वैसे तो हर किरदार अपने आप में खास है और लेकिन 'बाघा' इसलिए खास है क्योंकि इसके स्क्रीन पर आते ही सबके चेहरे पर हंसी आ जाती है. बाघा जेठालाल चंपकलाल गढ़ा की दुकान पर काम करता है. वह एक भोला-भाला इंसान है जो हर काम को अपने भोलेपन के कारण उलझा देता है. शो में बाघा के रोल को बहुत पसंद किया जाता है. 
 
15 साल तक किया थियेटर में काम

तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह गुजरात के रहने वाले हैं. तन्मय को एक्टिंग अपने पिता से विरासत के तौर पर मिली है क्योंकि उनके पिता अरविंद वेकारिया भी एक्टर रहे हैं. तन्यम के पिता ने कई गुजराती ड्रामा में काम किया है. बताया जाता है कि तन्मय ने करीब 15 साल तक गुजराती थियेटर में काम किया है. इसलिए वह हर रोल को बखूबी निभा पाते हैं. 

'तारक मेहता' में निभा चुके हैं कई किरदार

आपको जानकर हैरानी होगी कि तन्मय (Tanmay Vekaria) को शो में आसानी से बाघा का रोल नहीं मिला, बल्कि इससे पहले भी वह शो में अलग-अलग किरदारों में नजर आ चुके हैं. जिसमें ऑटो ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर, इंस्पेक्टर और टीचर के रोल शामिल हैं. इसके बाद साल 2010 में बाघा का कैरेक्टर सामने आया. यह किरदार जल्दी ही काफी फेमस हो गया और इसे कंटीन्यू करने का फैसला लिया गया. 

पहले बैंकर थे 'बाघा', 4000 थी तनख्वाह

इस शो में काम मिलने से पहले तन्मय एक बैंकर थे. वह एक निजी बैंक में मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव की जॉब करते थे. इस नौकरी में उन्हें 4 हजार रुपये मासिक सैलरी दी जाती थी. लेकिन तन्मय के पिता एक्टर थे इसलिए वो खुद भी हमेशा से एक्टर ही बनना चाहते थे और यही कारण है कि उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई और आज वो जाना पहचाना नाम हैं. 

फिल्म में भी किया काम

बता दें कि तन्मय (Tanmay Vekaria) ने इससे पहले फिल्मों और गुजराती सीरियल में अपना हुनर दिखा चुके हैं. वह गुजराती कॉमेडी नाटक 'घर घर नी वात' में काम किया था. इसके अलावा वो साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म समय चक्र टाइम स्लॉट में भी नजर आ चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez ने बताया अपने क्रश का नाम, ब्लाइंड डेट को लेकर किया खुलासा!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO-

Trending news