TMKOC के बापू जी ने 280 से ज्यादा बार मुंडवाया सिर, हुई ये बीमारी; एक टोपी ने कर दिया इलाज
Advertisement
trendingNow1973664

TMKOC के बापू जी ने 280 से ज्यादा बार मुंडवाया सिर, हुई ये बीमारी; एक टोपी ने कर दिया इलाज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस शो में चंपक लाल गढ़ा यानी बापू जी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में 280 से ज्यादा बार सिर मुंडवा चुके हैं.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: फेमस सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सप्ताह भी यह शो TRP लिस्ट में टॉप लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज है. यह शो देश में टेलीविजन इतिहास का सबसे हिट शो भी कहा जाने लगा है. लेकिन इस शो को यह सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली, बल्कि इस शो की पूरी टीम ने इसे बनाने में जी जान से मेहनत की है. क्या आप जानते हैं कि शो के बापूजी यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) को अपने किरदार में उतरने के लिए कई बार रियल लाइफ में सिर मुंडवाना पड़ा है. जिसके कारण वह एक बीमारी का शिकार भी हुए थे. आइए आपको बताते हैं अमित भट्ट के गंजे किरदार से टोपी वाले बापूजी की पूरी कहानी.

  1. 'तारक मेहता' के बापू जी की आपबीती
  2. सिर मुंडवाने के कारण हुई थी एलर्जी
  3. 280 से ज्यादा बार हुए थे गंजे

कैरेक्टर डिटेलिंग के कारण फंसे अमित 

कई बार हम फिल्मों के कारण स्टार्स के वजन बढ़ाने घटाने और उनके बालों पर रियल लाइफ में बदलाव को देखकर दंग रह जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बेहतरीन कलाकार सिर्फ बड़ी फिल्म के लिए ही नहीं बल्कि अपने हर किरदार के साथ इतना ही इमानदार होता है. हम बात कर रहे हैं अमित भट्ट (Amit Bhatt) की, जिन्होंने शो में चंपक लाल गढ़ा के किरदार में कैरेक्टर डिटेलिंग लाने की कोशिश में तकरीबन 280 बार अपने खूबसूरत लहराते बालों पर उस्तरा चलवा दिया. इसके चक्कर में वह संक्रमण का शिकार भी हो गए थे.

क्यों कराते बार-बार थे मुंडन 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के पुराने दर्शकों को याद होगा कि में अमित भट्ट (Amit Bhatt) यानी चंपकलाल (जेठालाल के पिता) पहले गांधी टोपी नहीं पहना करते थे. आज भी पुराने शोज की क्लिपिंग में उनका गंजा सिर ही दिखता है. हालांकि निर्माताओं ने उनके किरदार के लिए गंजा विग पहनने का सुझाव दिया गया था, वहीं अमित ने प्राकृतिक गंजे दिखने के लिए अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया. जिसके लिए वह रोज कैमरे के सामने आने से पहले अपना मुंडन कराते थे. बाद में उन्हें लगातार मुंडन कराने के चलते सिर की स्किन में एलर्जी झेलनी पड़ी. 

सुनाई थी आपबीती 

द मोई ब्लॉग यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए अमित भट्ट (Amit Bhatt) ने इस पूरे वाकये पर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि शूटिंग के लिए, वह हर 2-3 दिनों में अपना सिर मुंडवाते थे. उन्होंने ठीक 283 बार अपना सिर मुंडवाया था. दुर्भाग्य से, अधिक बार रेजर ब्लेड का उपयोग करने के कारण, उन्हें त्वचा के संक्रमण का शिकार होना पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें सिर ना मुंडवाने की सलाह दी थी.

टोपी ने किया इलाज

इस परेशानी से निपटने के लिए भी अमित ने विग का सहारा नहीं लिया बल्कि उन्होंने चंपकलाल के किरदार में रियल टच बनाए रखने के लिए 'गांधी टोपी' पहनने का फैसला किया. तब से अब तक हम बापू जी को गांधी टोपी और सर्दियों वाली मंकी कैप में ही देखते है.

इस एपिसोड से बदला था रूप

बता दें कि एक बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की गोकुलधाम सोसाइटी में एक भूतनी की एंट्री हुई थी. इसी कहानी के बीच पहली बार अमित भट्ट यानी चंपकलाल ने पहली बार गांधी टोपी पहने नजर आए थे. 

इसे भी पढ़ें: Shamita Shetty-Raqesh Bapat ही नहीं 'बिग बॉस' के घर में ये कपल्स भी कर चुके हैं रोमांस- देखिए PHOTOS

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO

Trending news