Bigg Boss 14 फेम Jasmin Bhasin करना चाहती थीं आत्महत्या, फिर खुद को ऐसे संभाला
Advertisement
trendingNow1894356

Bigg Boss 14 फेम Jasmin Bhasin करना चाहती थीं आत्महत्या, फिर खुद को ऐसे संभाला

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने एक ऐसी बात बताई जिसे जानने के बाद उनके फैंस हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें अजीब-अजीब ख्याल आते थे. 

जैस्मिन भसीन, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. फिलहाल उनकी चर्चा सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से नहीं बल्कि उनके एक कंफेशन की वजह से हो रही है. उन्होंने बताया था कि कई जगह से रिजेक्ट होने के बाद उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल आने लगे थे. ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई है. साथ ही बताया कि कैसे वे इस फेज से बाहर आईं. 

लाइम में आया था डार्क फेज

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने बताया है कि वे लाइफ के डार्क फेज में थीं. ये सब तब हुआ जब वे मुंबई आईं और स्ट्रगल कर रही थीं. वो कहती हैं, 'वो लड़ाई मेरी खुद से थी, क्योंकि कहीं न कहीं मैं अपना आत्मविश्वास खो रही थी. मुझे लग रहा था कि मुझमें खामियां हैं. मेरी स्किन में खामी है. मैं अच्छी नहीं दिखती हूं शायद इसलिए ही मुझे हर रोज रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है.'

जैस्मिन अपनाया ये तरीका

जैस्मिन (Jasmin Bhasin)  ने आगे बताया कि इस निगेटिव फीलिंग से बाहर आने के लिए उन्होंने एक तरीका अपनाया. उन्होंने खुद से प्यार करना शुरू किया यानी सेल्फ लव, इससे उन्हें काफी मदद मिली. वे कहती हैं, 'मैंने सोचा कि सबसे पहले ये जंग मुझे खुद के साथ खत्म करनी होगी. आपको खुद को वैसे ही स्वीकार करना होगा जैसे की आप असल में हैं. खामियों को भी स्वीकार करना होगा क्योंकि ये खामियां ही हमें अलग बनाती हैं.'

VIDEO

खुद में जगाएं आत्मविश्वास

जैस्मिन (Jasmin Bhasin) आगे कहती हैं, 'हमें टॉय शॉप में रखी एक डॉल की तरह नहीं लगना. खुद में आत्मविश्वास जगाना होगा. जिस चीज को चाहते हैं उसको पाने के लिए पूरा प्रयास करना होगा. खुद का 100 प्रतिशत देना होगा. ऐसा करने से गिल्ट महसूस नहीं होगा. आप ये नहीं सोचेंगे की आपने कोशिश ही नहीं की. जब ऐसा होगा तो कोई भी आपको कुछ पाने से नहीं रोक पाएगा.'

इन शोज का रहीं हिस्सा

बता दें, जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) कई डेली सोप का हिस्सा रही हैं. वहीं उन्होंने कई रियालिटी शो में भी भाग लिया है. 'टशन-ए-इश्क', 'दिल से दिल तक', 'नागिन' जैसे शो में वे मुख्य किरदार में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) और 'खतरों के खिलाड़ी 9' का भी हिस्सी रहीं. इन दिनों वे अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ काफी समय बिता रही हैं और उनके साथ जैस्मिन ने कई गाने भी किए हैं, जो कि इन दिनों ट्रेंडिंग बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: मास्क नहीं लगाया तो Corona कर देगा ऐसा हाल, Kartik Aaryan ने शेयर की Funny फोटो

Trending news