सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे यूजर्स के बीच काफी नाराजगी नजर आ रही है. खबर है कि फिनाले में दमदार टक्कर देने वाले प्रतियोगी माने जाने वाले अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को बीच में ही बेघर कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे ही घर के अंदर का माहौल गर्म होता जा रहा है. घर के माहौल का असर घर के बाहर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी साफ नजर आ रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे यूजर्स के बीच काफी नाराजगी नजर आ रही है. खबर है कि फिनाले में दमदार टक्कर देने वाले प्रतियोगी माने जाने वाले अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को बीच सप्ताह में ही बेघर कर दिया गया है.
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर से सामने आई यह शॉकिंग इविक्शन की खबर लोगों को रास नहीं आ रही. दरअसल इन दिनों 'बिग बॉस' के घर पर कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए उनके कनेक्शंस आए हुए हैं. उनकी वोटिंग को देखते हुए घर के एक सदस्य को मिड वीक एलिमिनेशन में बेघर किया गया है. यह नाम किसी और का नहीं बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) घर से बेघर हो गए हैं.
Exclusive #Eviction#AbhinavShukla is eliminated from the house
Retweet if shocked
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 8, 2021
फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर के अंदर की जानकारी लीक करने के मामले में फेमस 'द खबरी' की रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनव शुक्ला बेघर हो चुके हैं. हालांकि इस बात को लेकर अब तक बिग बॉस या कलर्स की तरफ से कोई प्रोमो वीडियो या फोटो सामने नहीं आई है. लेकिन यह खबर सामने आते ही अभिनव के फैंस में खासी नाराजगी है. अभिनव का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है.
In live feed,, Rubi is with Abhi fav. Green T-shirt usko apnesath hi leke bethi h..
She misses her bubby
He deserves place in Top-5 definitely,, feeling sooo baad #AbhinavShukla
DESERVING WINNER RUBINA pic.twitter.com/p30J7k78Nk
— Rhea Nd Rubina Fc (@nd_rhea) February 8, 2021
If the news about #AbhinavShukla's eviction is true then it's a proud moment for both Rubiholics and Abhi army. Makers have tried so hard to get him out but they failed terribly due to audience's support so they finally had to take this unfair step ahead.
DESERVING WINNER RUBINA— Apurva #Team Rubina (@Aurora_lights1) February 8, 2021
Dear @ashukla09,
I am furious. I am sad. I am confused. I was looking forward to see you watching your journey. I was looking forward to see you feeling proud of yourself, but the show stole it all from us with an unfair format.
WE WILL ALWAYS LOVE YOU.#AbhinavShukla
— REAL PLAYER ABHINAV (@BeingMyself_7) February 8, 2021
अब अभिनेव के सपोर्ट में कई तरह की पोस्ट सामने आ रही हैं. कुछ फैन्स ने लाइवफीड की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें रुबीना अभिनव की शर्ट लिए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर बिग बॉस पर बायस्ड होने के आरोप लगाए जा रहे हैं. अभिनव के इविक्शन की खबर सच है या कोरी अफवाह यह जानने के लिए सभी को आज का एपिसोड देखना होगा.
इसे भी पढ़ें: Salman Khan ने दोस्त की बीवी को भड़काया, कहा- भाग जाओ! सामने आया 33 साल पुराना VIDEO