Bigg Boss 18: इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. इसी बीच ऋतिक रोशन के दोस्त अरफीन खान हाल ही में शो से बाहर हो गए हैं. बाहर निकलने के बाद उन्होंने अविनाश मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अविनाश ट्रॉफी जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और किसी को भी नीचे गिराने से नहीं कतराते.
Trending Photos
Bigg Boss 18 Eviction: जब दुबई में रहने वाले माइंड कोच और ऋतिक रोशन के करीबी दोस्त अरफीन खान ने 'बिग बॉस 18' के घर में एंट्री की थी, तो उनको एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था. कई लोगों ने सोचा था कि वे अपनी रणनीति से शो जीत लेंगे, लेकिन अरफीन का इरादा सिर्फ एक आम कंटेस्टेंट की तरह खेल में बने रहने का था. वे अपनी राय साफ तौर से रखते हुए और एक्टिव रहते हुए शो में काफी योगदान देते रहे. हालांकि, इस वीकेंड का वार में वो शो से बाहर हो गए हैं.
दिलचस्प बात ये है कि अरफीन का बाहर होना उनकी पत्नी सारा के जन्मदिन पर हुआ. इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. घर से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में साक्षात्कार अरफीन ने कहा कि उनका एलिमिनेशन सारा को उनके बर्थडे पर दिए गए गिफ्ट के जैसा है. उन्होंने कहा कि शो में उनके सफर के आखिर में हर कोई इमोशनल हो गया था. अरफीन ने बताया, 'मैं अपनी पत्नी के साथ रिश्ते को लेकर काफी कॉन्फिडेंस हूं और हमारे बीच कोई इनसिक्योरिटी नहीं है'.
बिग बॉस के घर से बेघर हुए अरफीन खान
उन्होंने कहा, 'ये हमारा साझा निर्णय था और उस घर में हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ'. उन्होंने ये भी बताया कि शो के दौरान उन्हें और उनकी पत्नी को कई बार निशाना बनाया गया. साथ ही अरफीन ने शो में मेकर्स की ओर से दिखाए गए वॉयस नोट का जिक्र करते हुए कहा, 'हमें गलत तरीके से दिखाया गया. वॉयस नोट का रेफरेंस सही नहीं था. ऐसा दिखाया गया कि मैंने अपनी पत्नी को कमजोर कहा और उसे घर छोड़ने की सलाह दी. असल में, मैंने ये कहा था कि मेरी पत्नी एक नरम दिल वाली महिला है और ये घर उसके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है'.
बिग बॉस में रहकर क्या आया जिंदगी में बदलाव
अरफीन ने कहा, 'मैंने उससे पहले ही कहा था कि मुझे नहीं लगता कि उसे शो में आना चाहिए और इस बारे में मैं चिंतित था'. जब अरफीन से पूछा गया कि क्या शो में उनके या उनकी पत्नी के इमोशनली ब्रेकडाउन से उनके क्लाइंट्स पर बुरा असर पड़ेगा? तो उन्होंने कहा, 'मेरे ज्यादातर क्लाइंट्स पिछले 10 सालों से मेरे साथ हैं. जब लोग मुझसे मिलेंगे, तो वे देखेंगे कि मैं शो के बाहर क्या हूं. इससे कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा, कम से कम लोग सवाल तो करेंगे'. साथ ही अरफीन ने बताया ये भी बताया कि शो में रहने के दौरान उनके अंदर क्या बदलाव आया.
अविनाश मिश्रा को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, 'बिग बॉस में, मैंने दिन में 5 बार प्रार्थना करना शुरू किया, जो मैंने कई सालों से नहीं किया था. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी सफलता है'. साथ ही उन्होंने अविनाश मिश्रा के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे रजत दलाल और चाहत पांडे बहुत अच्छे लगते हैं, क्योंकि वे सच्चे और ईमानदार हैं. वे कोई चालाकी नहीं करते. लेकिन अविनाश, ईशा और एलिस किसी भी हद तक जा सकते हैं और शायद विवियन भी. अविनाश तो ट्रॉफी जीतने के लिए किसी को भी गटर में डाल सकता है. मैं विवियन को अच्छे से मार्गदर्शन दूंगा क्योंकि वो हमेशा सोच-समझ कर काम करता है'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.