Bigg Boss की विनर का खौफनाक लुक वायरल, Video देख लगेगा भयंकर डर
Advertisement
trendingNow11018661

Bigg Boss की विनर का खौफनाक लुक वायरल, Video देख लगेगा भयंकर डर

'बिग बॉस' (Bigg Boss) जीतने वाली एक कंटेस्टेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस पूरी तरह से भूतिया अंदाज में नजर आ रही हैं. आप भी उनका वीडियो देखकर डर जाएंगे. 

दिव्या अग्रवाल, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) खत्म ही हुआ कि अब 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) शुरू हो गया है. इसी बीच 'बिग बॉस' के एक विनर का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. वीडियो देखने के बाद लोगों को झटका लग रहा है. लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर ये है कौन है? वीडियो देखकर पहचानना बहुत मुश्किल है. आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ये कौन है और ऐसे अवतार में क्यों नजर आ रही हैं? तो ऐसे में हम आपकी उलझन दूर करने वाले हैं. 

  1. 'बिग बॉस' विनर का लुक कर रहा हैरान
  2. एक्ट्रेस को इस हाल में देख लगेगा डर
  3. पहले भी वायरल हुए कई लुक
  4.  
  5.  
     

'बिग बॉस' विनर का लुक कर रहा हैरान

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) हैं. इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन ये सच है. एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल का वीडियो वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस हेलोवीन नाइट के लिए तैयार नजर आ रही हैं.  एक्ट्रेस का लुक काफी खतरनाक है.  इस लुक को HD मेकअप के जरिये हासिल किया गया है. वो इस वीडियो में घोस्ट बनी दिख रही हैं. ऑल ब्लैक अवतार में एक्ट्रेस को देखकर डरना तय है. 

 

पहले भी वायरल हुए कई लुक

इस तस्वीर में 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) वीडियो में डरावनी चुड़ैल बनी दिख रही है. शुरू में वो कई पोज देती हैं. उसके बाद वो अचानक से भागने लग जाती हैं. जिसे देख आप भी शॉक हो जाएंगे. दिव्या पूरी तरह से बदले अंदाज में दिखा रही हैं. दिव्या का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. उन्होंने कार्टेल वेब सीरीज के लिए कई रूप धारण किए थे. वो बुजुर्ग शख्स बनी दिख रही थीं तो वहीं एक में वो अस्पताल में काम करने वाली महिला के गेटअप में थीं. बीते दिनों बुजुर्ग महिला और किन्नर के लुक में भी उनकी तस्वीर वायरल हुई थी. हर लुक में एक्ट्रेस को पहचान पाना मुस्किल था. उन्होंने खुद इनमें से दो लुक्स की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की थीं. ऐसे में इस बार भी उनका भूतिया अवतार लोगों को हैरान कर रहा है. 

पहले भी किए हैं कई और प्रोजेक्ट

'स्प्लिट्सविला 10' (Splitsvilla 10) फेम और फिल्म 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' (Ragini MMS Returns) से अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के नए वर्जन 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की विनर भी बन गई हैं. दिव्या रियल लाइफ में काफी बोल्ड और बेबाक हैं और उनका यही अंदाज 'बिग बॉय ओटीटी' में देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस' फेम विकास गुप्ता का इंटीमेट Video वायरल, बोल्ड अंदाज में किया रोमांस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news