Disha Parmar ने खुद को Katrina Kaif से किया कंपेयर, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
Advertisement
trendingNow1831907

Disha Parmar ने खुद को Katrina Kaif से किया कंपेयर, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

राहुल वैद्य के साथ उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) भी आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार दिशा परमार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य के साथ उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले ही राहुल वैद्य की मां ने इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने बेटे की शादी की तैयारियां कर रही हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार के फैंस का उत्साहत सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

  1. दिशा परमार आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं
  2. दिशा परमार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं
  3. दिशा परमार ने अपनी तुलना कटरीना कैफ से की है

ट्रोलिंग का शिकार हुईं दिशा
इसी बीच दिशा परमार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. कुछ समय पहले ही दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की थी. तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपनी तुलना कटरीना कैफ से कर डाली है. अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए दिशा परमार ने लिखा, 'मेरे दोस्तों का मानना है कि इन तस्वीरों में मैं कटरीना कैफ जैसी लग रही हूं.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DP (@dishaparmar)

फैंस ने किए ऐसे कमेंट
इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही फैंस लगातार दिशा परमार (Disha Parmar) की मजाक बना रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दिशा परमार तुम मजाक बहुत अच्छा कर लेती हो.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिशा परमार ये बात तो माननी पड़ेगी कि तुम बहुत खूबसूरत हो लेकिन खुद की तुलना कटरीना कैफ से मत करो. तुम्हारे और कटरीना कैफ के लुक में जमीन आसमान का अंतर है.'

वीजे एंडी ने किया सपोर्ट
सोशल मीडिया पर दिशा परमार की लताड़ पड़ते देखकर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट वीजे एंडी उनके सपोर्ट में उतर आएं हैं. एनडी ने दिशा परमार के हेटर्स की जमकर क्लास लगाई है. एंडी ने लिखा, 'दिशा परमार को ट्रोल करना बंद करो. वो बिग बॉस 14 के घर का हिस्सा नहीं है. उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. इस तरह से उसे ट्रोल करना बंद करो.'

Trending news