Khatron Ke Khiladi 11: इस हफ्ते भी बाहर होंगी Nikki Tamboli? फिर की पुरानी चूक
Advertisement
trendingNow1960074

Khatron Ke Khiladi 11: इस हफ्ते भी बाहर होंगी Nikki Tamboli? फिर की पुरानी चूक

Khatron Ke Khiladi 11: 'खतरों के खिलाड़ी 11' में बीता एपिसोड काफी रोमांचक रहा. सभी कंटेस्टेंट ने शानदार तरीके से परफॉर्मेंस की. वहीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने एक बार फिर स्टंट पूरा नहीं किया. 

 

निक्की तंबोली, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: स्टंट रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) को देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. 'खतरों के खिलाड़ी' के बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की खेल से छुट्टी हो गई. बीते दिन का एपिसोड शानदार रहा है. सभी कंटेस्टेंट ने टीम स्पिरिट दिखाई. दो टीमों में सभी कंटेस्टेंट को बांटा गया. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की टीम बनाई गई थी.  

  1. दो टीमों में बांटे गए कंटेस्टेंट
  2. निक्की ने पूरा किया कार स्टंट
  3. निक्की ने फिर दोहराई गलती
     

दो टीमों में बांटे गए कंटेस्टेंट

'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) के बीते दिन के स्टंट को करने के लिए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की टीम में विशाल आदित्य सिंह, अर्जुन बिजलानी, वरुण शूद, मेहक चहल और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) शामिल थे. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की टीम में दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल और अनुष्का सेन (Anushka Sen) थे. दोनों टीम्स ने अलग-अलग कई स्टंट किए, जिसमें कुछ का प्रदर्शन शानदार रहा तो वहीं कई ने फिर से निराश किया. 

निक्की ने पूरा किया कार स्टंट

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने जहां एक स्टंट बेहतरीन तरीके से किया तो वहीं दूसरा उन्होंने पहले की तरह ही अबॉर्ट कर दिया. पहले स्टंट में श्वेता तिवारी की टीम से अनुष्का सेन और सना मकबूल, वहीं राहुल वैद्य की टीम से निक्की तंबोली और मेहक चहल ने कार स्टंट किया. पहले अनुष्का सेन (Anushka Sen) और सना मकबूल ने टास्क किया. वहीं निक्की और महक ने ये स्टंट बाद में किया. इस टास्क में निक्की और महक ने अच्छा प्रदर्शन किया और टास्क जीत गए. 

निक्की ने फिर दोहराई गलती

वहीं इसके बाद निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के सामने एक और स्टंट था, जो कि एक रैप्टाइल स्टंट था. राहुल की टीम से निक्की को ये स्टंट करना था और अनुष्का सेन (Anushka Sen) को श्वेता की टीम से आगे भेजा गया था. निक्की ने फिर से एक रैप्टाइल्स और कीड़ों को देखने के बाद स्टंट करने से मना कर दिया. राहुल की टीम निक्की की इस हरकत से परेशान और हैरान हुई. वहीं अनुष्का सेन ने अच्छे से स्टंट को पूरा किया.  

फैंस हुए हैरान

'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की ये परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इससे पहले भी निक्की तंबोली रैप्टाइल स्टंट नहीं कर पाई थीं. उन्होंने लगातार तीन स्टंट नहीं किए थे और वो शो से बाहर हो गई थीं. बतौर वाइल्ड कार्ड उन्होंने वापसी की है, लेकिन उनका रवैया जरा भी नहीं बदला है. 

VIDEO

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt की बेटी Trishala Dutt खास मौके पर हुईं उदास, Photo शेयर कर बयां किया दर्द

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news