Bigg Boss OTT 3: 'वड़ा पाव गर्ल' से रिप्लेस होने पर छलका पॉपुलर यूट्यूबर का दर्द, बोले- 'सपने पूरे ना हुए'
Advertisement
trendingNow12302497

Bigg Boss OTT 3: 'वड़ा पाव गर्ल' से रिप्लेस होने पर छलका पॉपुलर यूट्यूबर का दर्द, बोले- 'सपने पूरे ना हुए'

Bigg Boss OTT 3:  मशहूर यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ ​​सागर ठाकुर ने दावा किया है कि उनकी जगह फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' (Vada Pav Girl) उर्फ ​​चंद्रिका दीक्षित गेरा (Chandrika Gera Dixit) ने ले ली है. उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर अपना दुख शेयर किया है.

 

Bigg Boss OTT 3 स्टार्ट होने से पहले शुरू हुई कंट्रोवर्सी

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' अलग-अलग कारणों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) द्वारा सलमान खान (Salman Khan) की जगह लेने से लेकर कंटेस्टेंट्स तक... रिएलिटी शो की हर बात फैन्स का ध्यान खींच रही है. इस शो के शुरू होने से पहले कंट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है. दरअसल, मशहूर यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ ​​सागर ठाकुर ने दावा किया है कि उनकी जगह फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' (Vada Pav Girl) उर्फ ​​चंद्रिका दीक्षित गेरा (Chandrika Gera Dixit) ने ले ली है.

यूट्यूबर मैक्सटर्न (Maxtern)उर्फ ​​सागर ठाकुर (Sagar Thakur) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह परेशान नजर आ रहे हैं और उन्होंने सच्चाई का खुलासा किया है. वीडियो में आप मैक्सटर्न का दर्द साफ देख सकते हैं. वह अपने कमरे में एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और अपनी दुखड़ा सुना रहे हैं.

अगर मैं सच बोलूंगा तो वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा', अभय देओल से झगड़े पर बोले अनुराग कश्यप

मैक्सटर्न ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
मैक्सटर्न उर्फ ​​सागर ठाकुर वीडियो में कहते हैं, ''जो मेरे को पर्सनल लेवल पर जानते हैं, उनको पता है कि 2023 में ही मेरे ओटीटी 3 की बातचीत शुरू हो गई थी. मेरे को वड़ा पाव वाली (चंद्रिका दीक्षित गेरा) से रिप्लेस कर दिया. एक बार को कटारिया (लवकेश कटारिया उर्फ लव कटारिया) से करते तो समझ आता. हां चलो भाई की फैन फॉलोइंग है, एल्विश भाई की फैन फॉलोइंग, दुनिया भी की ऑडियंस आएगी, जियो सिनेमा को ऑडियंस चाहिए तो समझ में आता. पर भाई वड़ा पाव वाली से रिप्लेस. बाकी गॉयज कोई नहीं. आज सपने पूरे ना हुए, बाद में जरूर होंगे, कोई ना गॉयज.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sagar Thakur (@maxtern)

एल्विश यादव पर धमकी देने का लगाया था आरोप
बता दें कि मैक्सटर्न तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एल्विश यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया था. मार्च में मैक्सटर्न ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एल्विश उन्हें थप्पड़ मारते, लातें मारते और बेरहमी से पीटते नजर आ रहे थे. उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

अब इस एक्ट्रेस ने खोली कास्टिंग काउच की पोल, बोलीं- 'ए-लिस्ट एक्टर ने बुलाया था अकेले'

'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंफर्म कंटेस्टेंट
'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित के अलावा 'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंफर्म कंटेस्टेंट में जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया, सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी, एक्टर साई केतन रॉव, बॉक्सर नीरज गोयत, यूट्यूबर लव कटारिया और लव कटारिया और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर विशाल पांडे हैं. 

Trending news