जब हार्दिक पांड्या से पहली बार मिली थीं नताशा स्टेनकोविक, दोस्त से पूछा था- कौन है ये?
Advertisement
trendingNow12266975

जब हार्दिक पांड्या से पहली बार मिली थीं नताशा स्टेनकोविक, दोस्त से पूछा था- कौन है ये?

Natasa Stankovic: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने पति और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस उस समय को याद कर रही हैं, जब वो पहली बाद हार्दिक से मिली थीं.

Natasa Stankovic

Natasa Stankovic Hardik Pandya Love Story: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या कुछ समय से तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस उस समय को भी याद किया, जब वे पहली बाद हार्दिक से मिली थीं.

नताशा और हार्दिक ने दो बार शादी की है. दोनों ने 2020 में अपनी सगाई की खबरों से फैंस को हैरान कर दिया था, जिसके बाद दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शादी की थी और उसी साल दोनों ने अपने बेटे अगस्त्य पांड्या का भी स्वागत किया था. इसके बाद दोनों ने पिछले साल 2023, फरवरी में दोनों ने उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग की थी, जिसकी खूब सारी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इसी इवेंट की एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

नताशा-हार्दिक की लव स्टोरी

इसी वीडियो में नताशा और हार्दिक एक दूसरे अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात कर रहे हैं और अपनी लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में नताशा बता रही है कि कैसे वो पहली बार हार्दिक से मिली थीं और इंप्रेस हो गई थीं. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए नताशा बताती हैं, 'वे हार्दिक जैसे किसी इंसान से पहले कभी नहीं मिली थी'. एक्ट्रेस ने याद किया, 'मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ बाहर गई थी और वहां मेरा एक दोस्त भी था जो जाहिर तौर पर हार्दिक का दोस्त था'. 

बेटी मालती संग एयपोर्ट पर सेल्फी लेती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, बताया- बेस्ट ट्रैवल पार्टनर...

हार्दिक संग नताशा की पहली मुलाकात  

एक्ट्रेस ने बताया, 'फिर मैंने देखा कि वो वहां एक कैप, शॉल और चमकदार-चमकीले कपड़े पहनकर हर जगह घूम रहे हैं. इंडिया में रहते हुए मैंने इतने सालों में ऐसे किसी भी इंसान को नहीं देखा था. मैंने अपने दोस्त से तुरंत पूछा, 'ये क्या है? ये कौन है?'. नताशा ने बताया, 'आप जानते हैं कि जब आप किसी से पहली बार मिल रहे होते हैं, तो मैं उनके हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ रही थी और वो गले लगाने के लिए. तब नाम नहीं पता, कुछ नहीं, वे बहुत मिलनसार थे. इस तरह हम पहली बार मिले थे'. 

कैसे आगे बढ़ा प्यार? 

इसके बाद वीडियो में आगे हार्दिक ने बताते हैं, 'एक बार जब मैं टेबल पर बैठा, तो मैं केवल नताशा से बात करने की कोशिश कर रहा था. वे बेहद खूबसूरत लगती हैं. पहले तो मैं उनको देखकर उधर ही फिसल गया था. यही वो जगह और समय था जब जहां मुझे उससे प्यार हो गया था'. हार्दिक ये भी कहते हैं, 'जिस तरह से उन्होंने मुझे गर्मजोशी दी, मुझे और ज्यादा समाधान मिलने लगे. मेरी लव लाइफ की उस सीख ने मुझे जीवन में और ज्यादा हासिल करना सिखाया'. हार्दिक ने कहा, 'मैं पहले से ज्यादा पेसेन्स रखने वाला बन गया, क्योंकि नताथा के साथ रहने के लिए बहुत पेसेन्स की जरूरत है'. 

Trending news