Shehnaaz Gill के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है. इस प्रोजेक्ट में कई हीरोइन पहले नजर आ चुकी हैं. लेकिन अब शहनाज को इस प्रोजेक्ट में लिया गया. इसका वीडियो भी सामने आ चुका है.
Trending Photos
Shehnaaz Gill Nirma Face: 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की किस्मत इन दिनों बुलंदियों पर है.एक्ट्रेस की एक फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है और उनका हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. शहनाज अब मशहूर बाथिंग सोप निरमा की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. निरमा का नया विज्ञापन भी आ गया है जिसमें वो समंदर में बाथटब में लेटकर नहाते हुए नजर आ रही हैं.
शहनाज की खुली किस्मत
मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- 'आसमान भी शहनाज को शोहरत की बुलंदियां छूने में मदद कर रहा है. शहनाज को जितना उनके फैंस पसंद करते हैं उतना ही कुछ ब्रांड उन्हें पसंद करते हैं. शहनाज अब निरमा सोप की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं.'
बाथटब में नहाती दिखीं शहनाज
इस पोस्ट के साथ ही निरमा का एक विज्ञापन वीडियो भी शेयर किया है जिसमें शहनाज की एक पेंटर फोटो कैनवस पर बनाता हुआ नजर आता है. वहीं शहनाज खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद आप देखेंगे कि शहनाज समंदर किनारे बाथटब में बैठकर सोप को यूज करते हुई दिख रही हैं.
फैंस कर रहे कमेंट
शहनाज के इस वीडियो को देखकर फैंस लगातार उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बेहद खूबसूरत...एक्ट्रेस बिना प्लास्टिक सर्जरी और फिलर्स के.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये गर्ल बॉलीवुड में इतिहास रचेगी.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'सो क्यूट शहनाज.'
वर्कफ्रंट
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'थैंक्यू फॉर अपकमिंग' फिल्म में नजर आएंगी. ये फिल्म 6 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज होगी. इसमें शहनाज के अलावा भूमि पेडनेकर लीड रोल में है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज आए दिन रिवीलिंग कपड़ों में स्पॉट हो रही हैं. आपको बता दें, निरमा सोप के इस विज्ञापन में सोनाली बेंद्रे, प्रीति झंगियानी और हंसिका मोटवानी भी नजर आ चुकी हैं.