Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: किसने ताना बबीता जी पर चाकू! जेठालाल बन गए रॉबिन हुड, मौत का करेंगे सामना!
Advertisement
trendingNow11166740

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: किसने ताना बबीता जी पर चाकू! जेठालाल बन गए रॉबिन हुड, मौत का करेंगे सामना!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: आखिरकार कौन है जो बबीता जी पर चाकू तानकर वार की पूरी तैयारी कर रहा है लेकिन जेठालाल के होते हुए क्या बबीता जी का बाल भी बांका हो सकता है. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फोटो - सोशल मीडिया)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी (babita ji) का जितना ध्यान जेठालाल (Jethalal) रखते हैं उतना ध्यान तो अय्यर भी नहीं रखते. अब क्या करें...जेठालाल के लिए बबीता जी हैं ही इतनी खास कि उनके आगे उन्हें कुछ दिखाई ही हीं देता. लेकिन ये क्या. आखिर किसकी हिम्मत हुई जो जेठालाल के सामने बबीता जी पर तान दिया है चाकू. और दे डाली है धमकी?

कितने ताना बबीता जी पर चाकू

हुआ ये कि सोसायटी में सब्जी बेचने के लिए सुनीता आती है और सारा महिला मंडल सुनीता से सब्जी खरीदने के लिए पहुंच जाता है. कोमल भाभी, रोशन भाभी, माधवी भाभी और बबीता जी सुनीता से सब्जी खरीद रही होती हैं कि तभी नींबू पर बात चल पड़ती है. अब नींबू पर बात क्यों चली ये हमें बताने की जरूरत नहीं. नींबू के दाम ये बताने के लिए काफी है. इन दिनों नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. और इसी पर चर्चा कर रहीं सुनीता कुछ बताते हुए हाथ में चाकू ले लेती है. तभी जेठालाल वहां आ जाते हैं.

रॉबिन हुड बने जेठालाल

वहीं जैसे ही जेठालाल सुनीता को हाथ में चाकू लिए और बबीता जी को डरते हुए देखते हैं तो उन्हें लगता है कि सुनीता बबीता जी पर चाकू से वार करने वाली हैं तो बस जेठालाल बन जाते हैं रॉबिन हुड. और कूदकर, दौड़कर आ जाते हैं बबीता जी को बचाने. 

खैर, ये बबीता जी पर कोई हमला नहीं है ये हम जानते हैं लेकिन जेठालाल को इन सबसे अंजान है और जब उन्हें सच्चाई का पता चलेता तो क्या होगा ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है. वैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों काफी दिलचस्प प्लॉट दिखाया जा रहा है. भिड़े परिवार को 50 किलो नींबू का ऑर्डर मिला है लेकिन नींबू इतने महंगे हो चले है कि माधवी के लिए अचार बनाना सपने से कम नहीं.  

यह भी पढ़ेंः Shweta Tiwari Pics: खिला हुआ चेहरा और चेहरे पर रौब, श्वेता तिवारी बोलीं- ‘तेरे बाप का क्या जाता है’; किसके निशाने पर है कौन?

Trending news