Shweta Tiwari Latest Photos: खिलखिलाते चेहरे पर अगर रौब भी हो तो मानो सोने पर सुहागा....और श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरों में वही रौब नजर आ रहा है. इंडस्ट्री में 2 दशकों से राज करने वालीं श्वेता तिवारी अपने इन्हीं तस्वीरोंं को लेकर खूब चर्चा में हैं.
Trending Photos
श्वेता तिवारी (Shewta Tiwari) की जिंदगी में ना जाने कितने ही उतार चढ़ाव आए और हर बार उन्होंने इन उतार चढ़ावों का डटकर सामना किया. और इसलिए उनके फैंस हमेशा विश करते हैं कि उनकी जिंदगी में अब और कोई कसौटी ना हो और वो हमेशा अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ मस्ती में जीती रहें. तो लीजिए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने आपकी ख्वाहिश का पूरा ध्यान रखते हुए अपनी खूबसूरत स्माइल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर दी हैं.
श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम (Shweta Tiwari Instagram) पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें उनका खिला खिला चेहरा नजर आ रहा है. और इस चेहरे को देखकर उनके फैंस का बन गया है दिन. लेकिन इस खिले चेहरे और मासूम हंसी के पीछे छिपा है श्वेता तिवारी का रौब और उनका रौब नजर आता है इस पोस्ट के कैप्शन में. दरअसल, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे पढ़कर श्वेता तिवारी के सेंस ऑफ ह्यूमर का अंदाजा साफ साफ लगाया जा सकता है.
तो देखा आपने टीवी इंडस्ट्री की इस हसीना का ये अंदाज खूब कमाल है और काबिले तारीफ भी.
श्वेता तिवारी को टीवी इंडस्ट्री में दो दशकों से ज्यादा का वक्त हो चुका है. साल 2000 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था. 2001 में उन्हें एकता कपूर के कसौटी जिंदगी की सीरियल में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला और इस सीरियल ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया. इस एक डेली सोप से श्वेता तिवारी की किस्मत बदल गई. आज भी उन्हें श्वेता तिवारी के नाम से कम बल्कि प्रेरणा के नाम से ज्यादा जाना जाता है. और खास बात ये कि 2 दशकों के बाद भी उनका वहीं जलवा कायम है जो सालों पहले था.
यह भी पढ़ेंः Shammi Kapoor Love Life: गीता बाली के निधन के बाद इस एक्ट्रेस से शादी की थी चाहत, 4 एक्ट्रेस के साथ रहा अफेयर!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें