Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Twist: अपनी ही शादी के दिन एक्सपोज होगी आरोही! अभिमन्यु करेगा नफरत
Advertisement
trendingNow11072138

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Twist: अपनी ही शादी के दिन एक्सपोज होगी आरोही! अभिमन्यु करेगा नफरत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Twist: शो में इन दिनों बड़ी उलझन भरी कहानी चल रही है. वहीं हाल ही में आए प्रोमो ने फैंस को उत्साह से भर दिया है. लेकिन अब एक और ट्विस्ट आने की खबर है. 

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लंबा लीप आने के बाद कहानी एक लव ट्राएंगल पर शुरू हुई थी. जिसमें दो बहनें अक्षरा (Pranali Rathore) और अरोही (Karishma Sawant) एक ही लड़के डॉ. अभिमन्यु (Harshad Chopda) से प्यार करती हैं. लेकिन अभिमन्यु, अक्षरा से प्यार करता है. शो में कुछ ऐसी परिस्थिति बन गई कि अभिमन्यु की शादी आरोही से होने जा रही थी. जिसके बाद ताजा प्रोमो में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया कि अक्षरा और अभिमन्यु भागकर शादी करने वाले हैं. वहीं अब हम आपको शो के एक और बड़े ट्विस्ट की जानकारी देने वाले हैं. क्योंकि इस शादी में अब एक और ड्रामा होने वाला है. 

अपनी ही शादी में सामने आएगा आरोही का सच 

शो के मेकर्स ने अब कहानी में जमकर मिर्च मसाला डालने का फैसला किया है. मेकर्स ने 22-23 जनवरी को दिखाए जाने वाले बड़े ट्विस्ट का एक प्रोमो रिलीज किया था. वहीं अब अपनी ही शादी के दौरान आरोही को खुद उसका दूल्हा यानी अभिमन्यु एक्सपोज करने वाला है. जी हां! कहानी में कुछ ऐसा होने की संभावना है कि आरोही के आग वाले एक्सीडेंट का झूठ अभिमन्यु के सामने आएगा और वह शादी वाले दिन सबके सामने उसका सच बता देगा.  

होगा बड़ा ड्रामा

काफी दिन कहानी यहां वहां घूमने के बाद अब अभिमन्यु अब सच्चाई पता कर लेगा. आखिरकार अभिमन्यु को आग एक्सीडेंट की सच्चाई का पता चलेगा कि उसकी जान आरोही ने नहीं बल्कि अक्षरा ने बचाई थी. उसे आरोही के झूठ के चलते उससे नफरत हो जाएगी. वह बिना कुछ सोचे उसे पूरे परिवार के सामने बेनकाब करेगा. हालांकि इस दौरान नील, अभिमन्यु से आरोही से उसकी हरकत के बारे में सवाल करने के लिए कहेगा, लेकिन अभिमन्यु कुछ भी सुनने से इनकार कर देगा. 

इसे भी पढ़ें: Anupama में आएगा लीप: काव्या बनेगी मां और पाखी इस लड़के संग भागेगी विदेश!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

Trending news