जरूरतमंद लोग सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद की गुहार करते हैं और वह उसका जवाब भी देते हैं.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों प्रवासियों को घर भेजने को लेकर सुर्खियों में हैं. जरूरतमंद लोग सोशल मीडिया पर सोनू से मदद की गुहार करते हैं और वह उसका जवाब भी देते हैं. इस बीच एक महिला ने ट्विटर पर सोनू सूद से नौकरी की गुहार लगाई है, जिसका सोनू सूद ने दिल जीतने वाला जवाब दिया है.
एक यूजर ने लिखा- 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मदद चाहती हूं, जो मुझे नौकरी दिला सके. मेरे पति और मैं दोनों इस समय बेरोजगार हैं. मैं इस स्थिति में हूं कि अगर मैं अपने जीवन यापन के लिए नहीं कमाती हूं और ईएमआई का भुगतान नहीं करती, तो मुझे अन्य कदम उठाने होंगे. मैं मरना नहीं चाहती. मेरी मदद करो.'
ये भी पढ़ें: 'दबंग' के डायरेक्टर ने Salman Khan और उनके परिवार पर लगाए ये गंभीर आरोप, वायरल हुआ पोस्ट
Kindly be brave enough to fight your battles with courage. There is nothing that’s unachievable, one just needs to stay calm and make it happen. Life is precious dear..more for your loved ones. Will get in touch with you shortly. https://t.co/G8dSrHDIi6
— sonu sood (@SonuSood) June 16, 2020
यूजर का हौसला बढ़ाते हुए सोनू सूद ने लिखा- 'कृपया साहस के साथ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बहादुर बनें. ऐसा कुछ भी नहीं है जो हासिल न किया जा सके. बस उस दिशा में शांति के साथ काम करते रहने की जरूरत है. आपकी जिंदगी अनमोल है, खासकर आपके प्रियजनों के लिए. शीघ्र ही आपसे संपर्क किया जाएगा.'
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर सोनू सूद ने दुख जाहिर किया था. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'शॉक्ड..दिल टूट गया है...भाई..मेरे पास शब्द नहीं हैं. काश ये खबर सच ना होती.' सोनू ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'ये सही नहीं है...'
>