महिला ने Sonu Sood से लगाई नौकरी की गुहार, एक्टर का जवाब जीत लेगा आपका दिल
Advertisement
trendingNow1696800

महिला ने Sonu Sood से लगाई नौकरी की गुहार, एक्टर का जवाब जीत लेगा आपका दिल

जरूरतमंद लोग सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद की गुहार करते हैं और वह उसका जवाब भी देते हैं. 

अभिनेता सोनू सूद.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों प्रवासियों को घर भेजने को लेकर सुर्खियों में हैं. जरूरतमंद लोग सोशल मीडिया पर सोनू से मदद की गुहार करते हैं और वह उसका जवाब भी देते हैं. इस बीच एक महिला ने ट्विटर पर सोनू सूद से नौकरी की गुहार लगाई है, जिसका सोनू सूद ने दिल जीतने वाला जवाब दिया है.

  1. महिला ने सोनू सूद ने नौकरी की लगाई गुहार
  2. कहा- बचा लो, मै मरना नहीं चाहती
  3. एक्टर ने दिया मदद का आश्वासन

एक यूजर ने लिखा- 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मदद चाहती हूं, जो मुझे नौकरी दिला सके. मेरे पति और मैं दोनों इस समय बेरोजगार हैं. मैं इस स्थिति में हूं कि अगर मैं अपने जीवन यापन के लिए नहीं कमाती हूं और ईएमआई का भुगतान नहीं करती, तो मुझे अन्य कदम उठाने होंगे. मैं मरना नहीं चाहती. मेरी मदद करो.'

ये भी पढ़ें: 'दबंग' के डायरेक्टर ने Salman Khan और उनके परिवार पर लगाए ये गंभीर आरोप, वायरल हुआ पोस्ट

यूजर का हौसला बढ़ाते हुए सोनू सूद ने लिखा- 'कृपया साहस के साथ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बहादुर बनें. ऐसा कुछ भी नहीं है जो हासिल न किया जा सके. बस उस दिशा में शांति के साथ काम करते रहने की जरूरत है. आपकी जिंदगी अनमोल है, खासकर आपके प्रियजनों के लिए. शीघ्र ही आपसे संपर्क किया जाएगा.'

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर सोनू सूद ने दुख जाहिर किया था. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'शॉक्ड..दिल टूट गया है...भाई..मेरे पास शब्द नहीं हैं. काश ये खबर सच ना होती.' सोनू ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'ये सही नहीं है...'

>

Trending news