पश्चिम बंगाल: 24 परगना जिले की दुकान में बिक रहा था नकली अंडा
Advertisement

पश्चिम बंगाल: 24 परगना जिले की दुकान में बिक रहा था नकली अंडा

अंडे की पहचान के लिए उसके छिलके को जलाया गया तो वह आसानी से जलने लगा, जबकि असली अंडे का छिलका किसी भी सूरत में जलता नहीं है. इसी बीच खबर फैल गई कि कहीं सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में नकली अंडा तो नहीं दिया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल में नकली अंडा बिकने का मामला सामने आया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जीबनताला थाने के अंतर्गत दाहारानी गांव के एक दुकान में नकली अंडे बिकने का मामला सामने आया है. नकली अंडे को लेकर गांवा वाले अंडा खरीदने से घबरा रहे हैं. बुधवार सुबह जब स्थानीय लोग गांव की एक दुकान से अंडे खरीदने पहुंचे तो देखा कि ट्रे में से लगभग 4 अंडे नकली हैं. लोगों ने बताया की ये अंडे देखने में पूरी तरह अलग लग रहे थे. जब उसे तोड़कर देखा गया तो अंडे के अंदर पीला हिस्सा फैल रहा था, जबकि असली में ऐसा नहीं होता है.

अंडे की पहचान के लिए उसके छिलके को जलाया गया तो वह आसानी से जलने लगा, जबकि असली अंडे का छिलका किसी भी सूरत में जलता नहीं है. इसी बीच खबर फैल गई कि कहीं सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में नकली अंडा तो नहीं दिया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि सरकार को इसपर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही ये पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर नकली अंडे तैयार कौन कर रहा है और इसे मार्केट में कहां से उतारा जा रहा है. दुकानदार ने बताया कि ये सभी अंडे वह मंडी से खरीदकर लाया था.

ये भी देखें-:

Trending news