कई ऐसी चीजें हैं, जो कटहल के साथ आपको नहीं खानी चाहिए. ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है और स्किन डिजीज की वजह भी बन सकता है. प्रेग्नेंसी के दौरान भी कटहल का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता.
Trending Photos
नई दिल्ली: ज्यादातर लोगों को कटहल (Jackfruit) की सब्जी खाना पसंद होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कटहल की सब्जी खाने के बाद आपको कुछ चीजें बिल्कुल नहीं खानी चाहिए. इससे आपको स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) से लेकर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.
अगर एक घंटे पहले दूध (Milk) पिया है, तो कटहल की सब्जी या इससे बनी कोई चीज न खाएं. दूध और कटहल (Jackfruit) के रिएक्शन (Reaction) से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. कटहल के ज्यादा सेवन से स्किन डिजीज (Skin Disease) जैसे दाद, खाज, खुजली, एग्जिमा और सोरायसिस का भी खतरा रहता है.
प्रेग्नेंसी के दौरान कटहल (Jackfruit) का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता. ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी कटहल से परहेज करना चाहिए. इस दौरान मां और गर्भ में पल रहे भ्रूण को घुलनशील फाइबर की जरूरत होती है, जो कटहल (Jackfruit) में नहीं होता. इसमें मौजूद फाइबर अघुलनशील होता है, जो नुकसान पहुंचाता है.
ये भी पढ़ें: बचना है दिल की बीमारी से, तो खाने में जरूर शामिल करें ये दाल
कटहल (Jackfruit) खाने के बाद पान कभी न खाएं. इसके अलावा जिन लोगों में पित्त की अधिकता होती है, उन्हें भी कटहल (Jackfruit) खाने से परहेज करना चाहिए.
कटहल (Jackfruit) की सब्जी खाने के बाद कभी पपीता (Papaya) न खाएं. यह शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है. पपीता (Papaya) और कटहल एक साथ खाने से शरीर में सूजन की समस्या आ सकती है.
कटहल (Jackfruit) के बाद भिंडी कभी न खाएं. कटहल और भिंडी एक साथ खाने से ये पेट में जाकर जहर के समान हो जाते हैं. इससे आपको पेट दर्द (Stomach Pain) और कब्ज (Constipation) की दिक्कत हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)