Dahi-Chuda: दही-चिवड़ा खाने के हैं कई फायदे, मकर संक्रांति पर डाइट में लेना तो मानो सोने पर सुहागा
topStories1hindi1527869

Dahi-Chuda: दही-चिवड़ा खाने के हैं कई फायदे, मकर संक्रांति पर डाइट में लेना तो मानो सोने पर सुहागा

Makar Sankranti dahi chuda: मकर संक्रांति के मौके पर लोग खिचड़ी (khichdi ) और दही-चिवड़ा (dahi chuda) खाने को शुभ मानते हैं. ये सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है. आइए आपको बताते हैं, कैसे?

Dahi-Chuda: दही-चिवड़ा खाने के हैं कई फायदे, मकर संक्रांति पर डाइट में लेना तो मानो सोने पर सुहागा

Dahi Chuda Health Benefits: मकर संक्रांति (Makast Sankranti) लगते ही खरमास खत्म हो जाता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान से इतर देश में ये मान्यता चली आ रही है कि मकर संक्राति के बाद ठंड कुछ कम होने लगती है. सर्दियों के मौसम (Mausam) में हेल्थ को सुरक्षित रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है. हेल्थ (Health) का डाइट से सीधा संबंध होता है ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस सीजन में ऐसा क्या खाया जाए जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा हेल्थ बेनिफिट मिले. इस कड़ी में बात दही-चिवड़े के सेवन की क्योंकि इसका कॉम्बो आपको जबरदस्त फायदा दे सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news