Recipe: कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर पर यूं बनाएं गर्मागर्म हरे मटर की टिक्की
topStories1hindi491120

Recipe: कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर पर यूं बनाएं गर्मागर्म हरे मटर की टिक्की

यह एक ऐसा स्नैक है जो न सिर्फ बच्चों को पसंद आता है, बल्कि बड़ों को भी काफी पसंद आता है.

Recipe: कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर पर यूं बनाएं गर्मागर्म हरे मटर की टिक्की

नई दिल्लीः आलू की टिक्की के बारे में तो आपने खूब सुना होगा और खाया भी होगा, लेकिन क्या आपने आलू-मटर की टिक्की खाई है. अगर खाई है तो यह तो तय है कि आपको यह स्नैक काफी पसंद आया होगा. यह एक ऐसा स्नैक है जो न सिर्फ बच्चों को पसंद आता है, बल्कि बड़ों को भी काफी पसंद आता है. ऐसे में अगर आप उन्हें घर में ही यह स्वादिष्ट स्नैक बनाकर परोसेंगे तो वह तो आपके फैन ही हो जाएंगे, लेकिन अगर आपको मटर टिक्की बनाने की रेसिपी नहीं आती तो चलिए हम आपको बताते हैं टेस्टी और चटपटी मटर टिक्की बनाने की रेसिपी-


लाइव टीवी

Trending news