WhatsApp-Email Link: यह फीचर पहले व्हाट्सएप के बीटा संस्करण में उपलब्ध था, हालांकि अब हर यूजर के लिए इस फीचर को उपलब्ध करवा दिया गया है.
Trending Photos
WhatsApp-Email Link: WhatsApp पर अब यूजर्स अपने ईमेल एड्रेस को लिंक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप अब फ़ोन नंबर के बजाय अपने WhatsApp खाते को वेरिफाई करने के लिए अपने ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तब उपयोगी होता है जब आपके पास फ़ोन नंबर नहीं होता है या आप ऐसी जगह पर WhatsApp का उपयोग करना चाहते हैं जहां सेल्युलर कवरेज नहीं है.
अपने WhatsApp खाते में एक ईमेल एड्रेस जोड़ने का तरीका :
WhatsApp खोलें.
सेटिंग्स > अकाउंट पर जाएं.
ईमेल एड्रेस पर टैप करें.
अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करें और नेक्ट्स टैप करें.
अब वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करें जो WhatsApp आपके ईमेल एड्रेस पर भेजता है.
WhatsApp एक नया वॉयस चैट फीचर भी पेश कर रहा है. यह सुविधा आपको किसी ग्रुप चैट के सदस्यों से सीधे लाइव बातचीत करने की अनुमति देती है, ठीक एक कॉन्फ्रेंस कॉल की तरह ही ये फीचर भी आपको काफी पसंद आएगा. वॉयस चैट चलने के दौरान भी आप ग्रुप चैट में मैसेज भेज सकते हैं.
किसी ग्रुप चैट में वॉयस चैट शुरू करने का तरीका :
ग्रुप चैट खोलें.
वॉयस चैट आइकन टैप करें.
बात करना शुरू करें.