शारदा अस्पताल में 24X7 वैक्सीनेशन के साथ ही ड्राइव थ्रू की शुरुआत, 400 को लगे टीके
Advertisement
trendingNow1915268

शारदा अस्पताल में 24X7 वैक्सीनेशन के साथ ही ड्राइव थ्रू की शुरुआत, 400 को लगे टीके

शारदा अस्पताल में बड़े पैमाने पर रविवार से वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया गया. चौबीस घंटे वैक्सीनेशन का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो कामकाजी हैं.

शारदा अस्पताल में ड्राइव थ्रू

कोरोना महामारी को वैक्सीनेशन और जागरूकता से ही हराया जा सकता है. इसी कड़ी में रविवार को शारदा अस्पताल और विश्वविद्यालय परिसर में 24X7 वैक्सीनेशन के साथ ही ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई. रविवार को स्थानीय लोगों के अलावा कुछ विदेशी लोगों ने भी ड्राइव थ्रू सुविधा का लाभ उठाया. इसके अलावा लोगों की सुविधाओं को देखते हुए मौके पर रजिस्ट्रेशन कर (वॉक इन) सुविधा भी उपलब्ध कराई गई.

ये भी पढ़ें: Health News: भारत में है सन पॉइजनिंग का ज्यादा खतरा! जानें इसके लक्षण और घरेलू उपाय

शारदा अस्पताल और विवि के पीआर डायरेक्टर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में हम लोगों ने कई चुनौतियों का सामना किया. इससे सबक लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर हम लोगों ने बड़े पैमाने पर रविवार से वैक्सीनेशन अभियान को शुरू किया. चौबीस घंटे वैक्सीनेशन का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो कामकाजी हैं. रविवार को 4 बजे तक 1100 लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया. शाम 4.30 बजे तक 400 लोगों को टीके लगाए गए. इसमें 30 से 35 लोग ड्राइव थ्रू, 50 से 55 लोग वॉक इन और बाकी पहले से अपॉइंटमेंट लेकर आए थे. शारदा विवि कैंपस में तीन जगहों पर 10 बूथों में अभियान शुरू किया गया. किसी बूथ पर भीड़ न लगे, इस वजह से मेन गेट पर ही लोगों को टोकन दिए गए और वहीं से अलग-अलग बूथों पर भेजा गया. इसके अलावा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई. कुछ लोगों ने कारों में बैठकर ही अपने टीके लगवाए हैं. हालांकि इनको भी 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया.

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: झुर्रियों से आजादी पाने के लिए सोने से पहले जरूर करें ये काम

ऑब्जर्वेशन रूम में सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में टीम ने लोगों की काउंसिलिंग भी की. इस दौरान युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टीके लगाने पर जोर दिया गया. लोगों ने इस पहल की काफी तारीफ की. ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अरविंद कुमार ने बताया कि टीका लगवाने को लेकर मन में कई तरह के संशय थे, लेकिन यहां आने के बाद डॉक्टरों के परामर्श से सारी चिंताएं दूर हो गईं. अब वह अपने दूसरे मित्रों को भी टीके लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे. डॉ. कुमार ने बताया कि पहले दिन लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फर्स्ट हाफ में करीब 250 से ज्यादा लोग आए. हम लोगों की कोशिश है कि प्रदेश में अपना जिला वैक्सीनेशन में टॉप पर आए. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी बूथों का जायजा लेते रहे और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Trending news