Sharp Nose Tips: अगर आप मोटी नाक को पतला बनाकर शेप में लाना चाहते हैं, तो रोजाना ये नोज एक्सरसाइज जरूर करें. आपको बिना सर्जरी के बेहतर रिजल्ट मिल सकता है.
Trending Photos
Sharp Nose Tips: नाक सिर्फ सम्मान से ही जुड़ी हुई नहीं है, बल्कि यह अंग आपके चेहरे के आकर्षण में भी भूमिका निभाता है. कुछ लोग मोटी नाक से परेशान रहते हैं और उसे पतला बनाने के लिए सर्जरी की मदद लेते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में आपको मोटी नाक को पतला बनाने वाली तीन एक्सरसाइज (Exercise for Nose Shaping) के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें अपनाने के बाद आपको नाक को शेप में लाने के लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मोटी नाक को पतला बनाने के लिए 3 एक्सरसाइज - Sharp Nose Exercise in Hindi
मोटी नाक को पतला बनाकर तीखी शेप लाने के लिए आप इन नाक की एक्सरसाइज कर सकते हैं. जो नाक की मसल्स को टोन्ड बनाती है और उससे अतिरिक्त फैट घटाकर उसे पतला बनाती है.
1. नाक को पतला बनाने वाली एक्सरसाइज - नोज शेपिंग
2. नाक को छोटा बनाने वाली एक्सरसाइज - नोज शॉर्टनिंग
3. नाक को सीधा बनाने वाली एक्सरसाइज - नोज स्ट्रेटनिंग
नाक की ये एक्सरसाइज रोजाना करने से आपकी नाक शेप में आने लगेगी और आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा. हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि हर कोई अपने आप में अलग और विशेष है. इसलिए किसी दूसरे की तरह खुद को दिखाने का अपने दिमाग पर अतिरिक्त प्रेशर ना डालें.
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.