5 साल से इस बीमारी से लड़ रही हैं Aamir Khan की बेटी, वीडियो शेयर करके बताती हैं अपना हाल
Advertisement

5 साल से इस बीमारी से लड़ रही हैं Aamir Khan की बेटी, वीडियो शेयर करके बताती हैं अपना हाल

आमिर की बेटी इरा खान ने पिछले साल अक्टूबर में वीडियो शेयर करके बताया था इस बीमारी के बारे में, तब से नियमित तौर पर वह इस गंभीर बीमारी के बारे में बात करती रहती हैं.

सांकेतिक तस्वीर

बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान खुद को हर तरह से फिट रखते हैं. लेकिन, इसके विपरीत उनकी बेटी इरा खान एक बीमारी से पिछले 5 साल से लड़ रही हैं. जिसके बारे में वह समय-समय पर वीडियो शेयर करके बताती रहती हैं. दरअसल, आमिर खान की बेटी इरा खान क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं. जो कि डिप्रेशन का सबसे खतरनाक प्रकार है. बता दें कि, इरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की लड़की हैं.

Clinical Depression: क्या है क्लीनिकल डिप्रेशन
इरा खान ने पिछले साल अक्टूबर में वीडियो शेयर करके बताया था कि वह पिछले चार साल से क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं. इसके बाद वह लगातार अपनी समस्या के बारे में खुलकर बात करती हैं. वेबएमडी के मुताबिक, क्लीनिकल डिप्रेशन से मतलब है कि पीड़ित का कम से कम 2 हफ्तों तक लगातार उदास व बेसहारा महसूस करना. कुछ लोगों को क्लीनिकल या मेजर डिप्रेशन जिंदगी में एक बार महसूस करना पड़ता है. वहीं, कुछ लोग कई बार इसका सामना करते हैं.

'बीमारी के मारे, ये सितारे' सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Symptoms of clinical depression: क्लीनिकल डिप्रेशन के लक्षण
वेबएमडी के मुताबिक, क्लीनिकल डिप्रेशन के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं. जैसे-

  1. हर दिन थकावट या ऊर्जा में कमी महसूस करना
  2. खुद को महत्वहीन महसूस करना
  3. नींद ना आना या सोते रहना
  4. अधिकतर काम में मन ना लगना
  5. आत्महत्या के विचार आने
  6. अचानक वजन घटना या वजन बढ़ना, आदि

मेजर डिप्रेशन के कारण
वेबएमडी के मुताबिक, मेजर या क्लीनिकल डिप्रेशन के कुछ आम कारण निम्नलिखित हो सकते हैं. जिसके कारण व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है. जैसे-

  • किसी अपने की मृत्यु
  • सोशल आइसोलेशन
  • जिंदगी में कुछ नकारात्मक बदलाव
  • व्यक्तिगत रिश्तों में मनमुटाव
  • फिजिकल, इमोशनल या सेक्शुअल एब्यूज, आदि

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के पति Nick को है ये बीमारी, डॉक्टर के पास नहीं है इलाज, ऐसा था PeeCee का रिएक्शन!

क्लीनिकल डिप्रेशन का इलाज
क्लीनिकल डिप्रेशन एक गंभीर बीमारी तो है, लेकिन उसका इलाज भी मौजूद है. आपकी समस्या की गंभीरता को देखते हुए मनोवैज्ञानिक विभिन्न तरीकों के इलाज अपना सकता है. जिसमें एंटी-डिप्रेसेंट दवाओं का सेवन, इलेक्ट्रोकंवल्सिव थेरेपी आदि तकनीकों का इस्तेमाल कर सकता है.

नोट- सूचित किया जाता है कि 'गर्दिश में सितारे' सीरीज का नाम बदलकर 'बीमारी के मारे, ये सितारे' कर दिया गया है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news