Face Pack: हर तरह की त्वचा और सभी Skin Problems का इलाज है 1 चीज, इस्तेमाल करने के बाद विश्वास करें
Advertisement
trendingNow11063208

Face Pack: हर तरह की त्वचा और सभी Skin Problems का इलाज है 1 चीज, इस्तेमाल करने के बाद विश्वास करें

Apple Face Pack Benefits: अब स्किन टाइप या स्किन प्रॉब्लम की चिंता छोड़िए और ये 1 चीज चेहरे पर लगाइए. सारी दिक्कतें हो जाएंगी दूर...

सांकेतिक तस्वीर

Apple Face Pack: अक्सर लोगों की यह चिंता रहती है कि उनकी स्किन टाइप या स्किन प्रॉब्लम के हिसाब से कौन-सा फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन, एप्पल फेस पैक यानी सेब का फेस पैक आपकी इस चिंता का समाधान है. क्योंकि, आपकी स्किन चाहे ड्राई हो, ऑयली हो या फिर सेंसिटिव... आप किसी भी तरह की स्किन पर एप्पल फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि एप्पल फेस पैक (benefits of apple face pack) का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: New Year TIPS: चेहरे का रंग सफेद बनाना है, तो जनवरी से दिसंबर तक अपनाएं ये 4 आदतें

ऑयली स्किन के लिए एप्पल फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप सेब का फैस पैक बनाने के लिए 1 सेब को पीसकर पेस्ट बनाएं. इसमें नींबू का रस और दही भी मिलाएं. अच्छी तरह पेस्ट बनाने के बाद चेहरे व गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं और करीब 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. सेब का यह फेस पैक चेहरे से अतिरिक्त तेल निकालकर उसे ग्लोइंग बनाता है.

ड्राई स्किन के लिए सेब का फेस पैक
अगर आपकी समस्या ड्राई स्किन है, तो 1 सेब को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में आधा चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच गुलाब जल अच्छी तरह मिलाएं. इस मिक्सचर को चेहरे व गर्दन पर लगाकर करीब 20 मिनट सूखने दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की स्किन नमीदार बनने लगेगी.

ये भी पढ़ें: ठंड में Room Heater इस्तेमाल करने से पहले जानें ये बात, वरना सावधानी हटी और दुर्घटना घटी

सेंसिटिव स्किन के लिए एप्पल फेस पैक
सेंसिटिव स्किन रैशेज व जलन का कारण बन सकती है. इसका उपाय करने के लिए 1 सेब को पानी में उबालकर छील लें. अब इसे मैश करके आधा चम्मच मलाई और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर 20 मिनट सूखने दें. इसके बाद चेहरा पानी से धो लें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news