Benefits Of Kapalbhati Pranayama: कपालभाति आसन में सांस लेने का यह उन्नत अभ्यास रक्त में कार्बनडाई ऑक्साइज लेवल को कम करने में मदद करता है. जानिए कपालभाति आसन के फायदे...
Trending Photos
Benefits Of Kapalbhati Pranayama: योग, आपके मन और शरीर को स्वस्थ रखने का बेहतरीन विकल्प है. नियमित योग करने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कपालभाति योग के फायदे. जी हां अगर आप इसका नियमित अभ्यास करते हैं तो आपको जरबदस्त लाभ मिलेंगे.
यह आसन सबसे लोकप्रिय योग आसनों में से एक है, जो श्वसन क्रिया में सुधार करता है. यह न केवल व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभ प्रदान करता है, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार कर सकता है.
शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में मददगार
योग एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कपालभाति आसन में सांस लेने का यह उन्नत अभ्यास रक्त में कार्बनडाई ऑक्साइज लेवल को कम करने में मदद करता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है. इस श्वास तकनीक में 'सक्रिय सांस छोड़ना और निष्क्रिय सांस लेना' शामिल है और शरीर में लो ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में मदद करता है.
कैसे करते हैं कपालभाति आसन (How to do Kapalbhati posture)
कपालभाति आसन के फायदे (Benefits of Kapalbhati posture)
ये सावधानियां रखें
खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हमारा उद्देश्य केवल आपको योग के प्रति जागरुक करने का है. आप इस आसन को योग गुरू की देखरेख में ही करें...
ये भी पढ़ें: best Food for strong bones: हड्डियों को लोहे सा मजबूत बना देंगी यह 4 चीजें, लंबी उम्र तक रहेंगी strong