Sugarcane Juice Benefits: गन्ने का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसका नियमित तौर पर इस्तेमाल से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. जानिए गन्ना जूस के लाभ....
Trending Photos
Benefits of sugarcane juice : गर्मी (Summer) का मौसम अब शुरू हो गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मौसम में बदलाव के साथ खानपान में बदलाव होता है. इस मौसम में खानपान का विशेष ख्याल रखना होता है, ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे और आप मौसमी बीमारियों से बच सकें. इसे पीने से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है और थकान जैसी परेशानी फौरन दूर हो जाती है. "गन्ने के जूस के फायदों को लेकर हमने जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी से बातचीत भी की है."
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गन्ने का रस कैंसर से लड़ने में मदद करता है. ये कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन और मैंगनीज का एक समृद्ध स्रोत है. इन समृद्ध स्रोतों की मदद से शरीर कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में मदद करता है. ये तब भी मददगार होता है, जब कोई व्यक्ति प्रोस्टेट और स्तन कैंसर से गुजर रहा हो.
गन्ना जूस पीने के जबरदस्त फायदे
इन बीमारियों से बचाने में भी मददगार
गन्ने का रस पोषक तत्वों के सेवन का सबसे हेल्दी और प्राकृतिक तरीका है. ये पीलिया और लीवर से संबंधित बीमारियों के इलाज में कारगर माना जाता है. शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए आपको गन्ने का जूस जरूरी पीना चाहिए.
गन्ना जूस पीने का सही वक्त
गन्ने का जूस आप दोपहर से पहले पीएं. हफ्ते में कम से कम रोज एक गिलास जूस का सेवन कर सकते हैं.
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV