Chair Pose Yoga Benefits: चेयर पोज योग गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. जानिए इसकी विधि और फायदे...
Trending Photos
Chair Pose Yoga Benefits: आज हम आपके लिए चेयर पोज योग के फायदे लेकर आए हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए चेयर पोज का अभ्यास करना काफी फायदेमंद हो सकता है. चेयर पोज का अभ्यास जांघों और पेल्विक की मांसपेशियों को मजबूत करता है. प्रारंभिक गर्भावस्था में यह मुद्रा अतिरिक्त वजन को कम करने के साथ पैरों को मजबूती देने में काफी फायदेमंद हो सकता ही.
क्या है चेयर पोज योग (What is Chair Pose Yoga)
यह आसन दो शब्द कुर्सी अर्थात बैठने की जगह और आसन का मतलब बैठने की मुद्रा से बना हुआ है. यह आसन कुर्सी पर बैठने की काल्पनिक मुद्रा है. इसे करने की अवधि 30-60 सेकेंड की बताई गई है. इस आसन को करने से कंधे और पसलियों में स्ट्रेच आता है, जबकि ये जांघों, पसलियों के कॉलम एडियों और पिंडलियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
चेयर पोज आसन करने की आसान विधि (easy way to do chair pose)
चेयर पोज आसन के फायदे- Chair Pose Yoga Benefits
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV